हिंदी लोक
26 जनवरी पर शायरी विरोधी देशों के लिए। 26 January for anti shayari countries in hindi
26 जनवरी पर शायरी विरोधी देशों के लिए। 26 January for anti shayari countries in hindi । 26 जनवरी के लिए नई शायरी । 26 January ki Shayari in Hindi
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा, तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा, हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा, यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा Indian Republic day की शुभकामनाये||
इंडियन होने पर करिये गर्व, मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ, हर घर पर तिरंगा लहराओ
गांधी स्वप्न जब सत्य बना, देश तभी जब गणतंत्र बना, आज फिर से याद करें वो विरों का त्याग, जिनसे भारत गणतंत्र बना… Happy Republic Day
Republic Day Quotes in Hindi
Table of Contents
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है || गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|| || हैप्पी रिपब्लिक डे ||
यूनान – ओ – मिस्र – ओ – रोमा सब मिट गए जहाँ से अब तक मगर है बाकी नामों निशाँ हमारा , कुछ तो बात है की हस्ती मिटती नही हमारी , सदियों रहा है दुश्मन दौर ऐ जमां हमारा…. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||
26 January Shayari
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी और नैहरो में क्या रखा है, प्यार में मरना है तो वतन पे मरो, वतन पे मरोगे तो नाम होगा, किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर भारत का नाम होगा सब की जुबान पर ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिन्दुस्तान पर
26 January ki Shayari in Hindi
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
मन में सारी बातें छिपाये रखना, अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना, क्योंकि हम भारत के वासी है, वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को, की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना…
चलो फिर से खुद को जगाते है, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है, सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से, ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी और नैहरो में क्या रखा है, प्यार में मरना है तो वतन पे मरो, वतन पे मरोगे तो नाम होगा, किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा
26 जनवरी पर शायरी विरोधी देशों के लिए
देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
आओ झुक के सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है.
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी, देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें, अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।
Republic Day Two Lines Shayari In Hindi – रिपब्लिक डे पर दो लाइन की शायरी
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा, पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान है, दशकों से खिल रही, उसकी अदभुत शान हैं।
तैरना है समुद्र में तेरो, नदी नालों में क्या रखा हैं, प्यार करना है तो वतन से करों, इन बेवफा लोगों में क्या रखा हैं।
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर, दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर, मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को, रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।
गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
तीन रंग का है तिरंगा, ये ही मेरी पहचान है, शान देश की, आन देश की, हम तो इसकी ही सन्तान हैं।
26 जनवरी शायरी
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी
जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता।
इसे भी पढ़े :