लॉकडाउन में मध्य प्रदेश पुलिस का यह भी एक चेहरा : परीक्षा देकर पिता के साथ लौट रही लड़की की स्कूटी का पेट्रोल हुआ खत्म, धूप में पैदल चलता देख पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी से निकालकर दिया पेट्रोल
कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लाॅकडाउन में सख्ती के साथ मध्य प्रदेश पुलिस का एक मानवीय चेहरा रविवार दोपहर को इंदौर में दिखा। पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को डंडे ही नहीं मारे, जरूरतमदों की सहायता भी की। रीगल चौराहे पर एक पिता अपनी बेटी का परीक्षा के बाद घर लेकर रहा था।
रास्ते में गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से दोनों ही पैदल जाने लगे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल रंजीत ने उन्हें रोक लिया। वे डर गए, लेकिन यह डर कुछ देर ही रहा। रंजित अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर उनकी बाइक में भरने लगे। जिसके बाद बच्ची का चेहरा खिल उठा। उसने रंजीत को थैंक्यू अंकल कहकर धन्यवाद दिया।
बच्ची के पिता राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि, बेटी 9वीं क्लास में है। रविवार को उसका आज प्रैक्टिकल था। उसे लेने के लिए बाल विनय मंदिर गया था। लौटते समय रास्ते में गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। मेरा घर कलेक्ट्रेट मार्ग पर है। गाड़ी को धक्का लगाते हुए रीगल चौराहे पर पहुंचे थे।
राजू की बेटी भी साथ में पैदल चल रही थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात यातायात के हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह ने उन्हें रोक लिया। घर से बाहर निकलने का कारण पूछा तो राजू ने पूरी बात बता दी। इस पर रंजीत ने उन्हें गाड़ी साइड में लगाने को कहा।
इसे भी पढ़े :