नागदा। क्षेत्र के रेत माफिया जल स्त्रोत नदी, नाले व तालाब को छलनी कर प्रतिदिन अवैध रेत खनन कर शासन को प्रतिमाह लाखों का राजस्व नुकसान पहुंच रहे है। हालांकि जिला मुख्यालय से खनिज विभाग की टीम समय-समय पर दबिश देकर इन पर कार्यवाही करती है।
लेकिन हर बार सिर्फ जुर्माने की कार्यवाही होने से इन लोगों पर असर नहीं पड़ता है। 20 मार्च 2021, शनिवार को एक बार फिर खनिज विभाग की टीम ने दबिश देकर 3 रेत के ट्रेक्टर जब्त किए। यह में अवैध रुप से रेत का परिवहन हो रहा था।
यह कार्यवाही शहर से लगभग 10 किमी दूर गांव बनवाड़ा में चंबल नदी के किनारे पर कि गई। कार्यवाही को विभाग के अधिकारी जयदीप नामदेव ने अंजाम दिया। जैसे ही शासकीय विभाग नदी की और आता दिखा तो मजदूर मौके से नदी के रास्ते फरार हो गए। टीम ने ट्रेक्टर जब्त कर नागदा मंडी पुलिस के सुुपुर्द किए है।
इसे भी पढ़े :