नागदा में जनता कर्फ्यू का उल्लंघन :12 लाेगाें की बाइक जब्त कर दर्ज किया प्रकरण । Nagda Corona News: Violation of Janata curfew in Nagda: 12 leaked bikes seized and registered a case
नागदा में प्रशासनिक अमले द्वारा जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालाें पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बावजूद लोग अनदेखी कर बाजार में बेवजह निकल रहे हैं. इसी के कारण प्रतिदिन पुलिस काे धारा 188 में कार्रवाई कर बाइक जब्त करना पड़ रही है. बुधवार काे नगर पालिका नागदा, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने 12 लाेगाें की बाइक जब्त कर धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया.
इन लोगों पर की गई धारा 188 की कार्रवाई
- सुनील पिता सदाशिव उपाध्याय निवासी गुलाब बाई कॉलोनी
- तौसीफ पिता पीर शाह उद्दीन निवासी चंबल मार्ग नागदा
- अमन पिता राकेश फुल कर निवासी प्रकाश नगर नागदा
- राहुल पिता पहलाद सिंह निवासी महात्मा गांधी मार्ग नागदा
- गोवर्धन पिता कन्हैयालाल महाजन निवासी चिकित्सालय मार्ग नागदा
- अंकित पिता श्यामलाल सोनी निवासी गुलाब बाई कॉलोनी नागदा
- महफूज पिता शफी कुरैशी निवासी चंबल मार्ग नागदा
- राजेश पिता मोहनलाल निवासी चंबल मार्ग नागदा
- इरफान में पिता मोहम्मद खान निवासी चेतनपुरा नागदा
- मोहम्मद साजिद पिता गनी मोहम्मद निवासी राजीव कॉलोनी नागदा
- आबिद हुसैन पिता अब्दुल मजीद निवासी मिर्ची बाजार, नागदा
- मनीष पांचाल पिता दशरथ पांचाल निवासी कल्किपूरा नागदा
इसे भी पढ़े :