अब सिनेमाघर में एक-एक सीट छोड़कर नहीं बैठना पड़ेगा!

थियेटर में मूवी देखना पसंद करने वाले लोगों के लिए खुश खबर हैं. एक फरवरी यानी सोमवार से सिनेमाघर 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं. थियेटर संचालकों को केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है. अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाघरों के लिए SOP (Standard operating procedure) जारी कर दी है. कुल मिलाकर सीधी बात कही जाए तो अब आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में नई मूवीज का लुत्फ उठा सकेंगे.

मार्च 2020 में जब से भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लगा, जिसके बाद से देश के सारे थियेटरों पर भी ताला लगा दिया गया. अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हुई तो मॉल तो खुले लेकिन सिनेमाघर बंद ही रहे. अक्टूबर 2020 में हुए अनलॉक-5 में सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का आदेश जारी किया गया था. तबसे हम-आप जब भी यदा-कदा मूवी देखने गए तो एक-एक सीट छोड़कर बैठे. अब पूरी क्षमता के साथ थियेटर खुलेंगे. कोविड प्रोटोकॉल्स फॉलो करने होंगे.

इसे भी पढ़े : ‘टैक्स’ के इतिहास से लेकर अर्थशास्त्र तक, सब कुछ कक्षा आठ वाली मेडम की भाषा में

दर्शकों को क्या-क्या ध्यान रखना होगा?

# थियेटर में प्रवेश करने के पूर्व सभी लोगों को मास्क लगाना ज़रूरी होगा.
# मूवी देखने के दौरान पूरे वक्त मास्क/फेसशील्ड को लगाए रखना होगा.
# थियेटर में थूकने पर पूर्ण रुप से पाबंधी होगी.
# अंदर घुसते वक्त और बाहर निकलते वक्त हाथों को आवश्यक रुप से सैनेटाइज करना होगा.
# दर्शकों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना ज़रूरी है.
# खांसते या छींकते वक्त टिश्यू पेपर या रुमाल का इस्तेमाल करना होगा.

सिनेमाघरों को क्या-क्या ध्यान रखना है?

#  प्रवेश द्वारा पर ही सैनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी.
# पार्किंग और कॉमन एरिया में भीड़ को नियंत्रित करना होगा.
# लिफ्ट में अधिक लोग एक साथ ना चढ़ जाएं, इस पर का ध्यान रखना होगा.
# इंटरवल में दर्शकों को सीट ना छोड़ने के लिए कहा जा सकता है.
# इंटरवल को लंबा किया जा सकता है ताकि सभी के लिए मूवमेंट आसान रहे.
# क्या करें, क्या ना करें के निर्देश संबंधित पोस्टर लगाने होंगे.
# हर शो के बाद थियेटर को सैनेटाइज कराना होगा.
# पेमेंट सिस्टम को पूर्ण रुप से डिजिटल करना होगा.

अब हर सीट पर बैठ पाएंगे लोग

बहुत से मूवी लवर्स इस कारण से मूवी देखने नहीं जा रहे थे क्योंकि एक सीट छोड़कर बैठने के आदेश प्रभावी थे. एक फरवरी से अब दोस्तों या परिवार के साथ बैठकर मूवी देखी जा सकती है. दिल्ली, हरियाणा, यूपी, वेस्ट बंगाल, एमपी, आंध्र प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाहॉल को खोला जा चुका था.

रुकी हुई मूवीज होंगी रिलीज

बॉलीवुड की काफी फिल्में थियेटरों के खुलने की ताक में थीं. कई फिल्में बनकर तैयार हैं और इनको OTT पर रिलीज करने के लिए निर्माता तैयार नहीं हैं. थियेटर खुलने के बाद सूर्यवंशी और गॉडज़िला वर्सेस कॉन्ग रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में होंगी.

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का  लोकल न्यूज एप।

Google News पर हमें फॉलों करें.