Newsबड़ी खबर

Flipkart Big Saving Day Sale : स्मार्टफोन, लैपटॉप पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स

अब से चंद मिटों बाद यानी 13 जून 2021 से फ्लिपकार्ट पर Big Savings Day Sale की शुरुआत हो रही है. चार दिवसीय सेल में स्मार्टफोन के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर कई बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे. जानिए, फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डे ऑफर्स के बारे में जो 13 जून को लाइव हो रही है.

  • Flipkart Big Savings Day Sale के दौरान POCO X3 Pro को आप 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वर्तमान समय में इसकी कीमत 18,999 रुपये है. मूल्य में गिरावट में 10 प्रतिशत एसबीआई कार्ड ऑफर शामिल है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 860 SoC और 120Hz IPS LCD के साथ उपलब्ध है.
  • ऑफर्स के दौरान Asus ROG Phone 3 की कीमत घटकर 41,999 रुपये हो गई है. आरओजी फोन 5 भी 49,999 रुपये में खरीदने के लिए लॉच किया गया है.
  • जो लोग iPhone खरीदना चाहते हैं, वे iPhone 11 पर निर्णय लें सकते हैं. Flipkart सेल के दौरान Apple iPhone 11 की कीमत घटकर 49,999 रुपये कर दी गई है. वहीं भारत में Apple iPhone 12 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है.
flipkart-big-savings-day-sale-best-offers-on-smartphones
Flipkart Big Saving Day Sale
  • फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डे सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी F62 (Samsung Galaxy F62) की कीमत 19,999 रुपये तय की गई. भारत में 20,000 रुपये से कम में स्मार्टफोन में Exynos 9825 प्रोसेसर और 7000 mAh की बैटरी मिलती है.
  • यदि आप भारत में 5000 mAh की बैटरी और 90 Hz डिस्प्ले के साथ 10,000 रुपये से कम के बजट स्मार्टफोन की तलाश काफी दिनों से कर रहे हैं, तो ओप्पो ए33 (OPPO A33) पर निर्णय लें. फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डे सेल के दौरान इसे 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
  • इस सेल के दौरान Infinix Note 10 सीरीज की बिक्री शुरू कि जाएगी. नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 SoC और 90Hz डिस्प्ले के साथ आते हैं. इसके अलावा, Infinix स्मार्टफोन, जैसे- Hot10 सीरीज, Zero8i भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ऑफर और छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.
  • फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डे सेल के दौरान भारत में Apple iPhone XR की कीमत 39,999 रुपये हो गई है. डिवाइस को 2018 में 6.1-इंच LCD, Apple A12 बायोनिक चिप के साथ लॉन्च किया गया था.
  • भारत में Realme X3 SuperZoom की कीमत Flipkart सेल के दौरान घटकर 21,999 रुपये रखी गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 120Hz LCD है। पेरिस्कोप लेंस के साथ 64MP क्वाड-कैमरा सेटअप भी है, जो 5x ऑप्टिकल जूम और 60x तक हाइब्रिड जूम प्रदान करता है.
  • फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल के दौरान TCL अपने 4K QLED, 4K UHD, 4K UHD, 4K Android, 2K FHD और LED मॉडल पर एक बेहतरीन ऑफर लेकर आई है. विभिन्न स्मार्ट टीवी जैसे 4K QLED H71, 4K UHD K71, 2K FHD F2A, 4K QLED C815 आदि को किफायती कीमतों पर खरीदा जा सकता है.
  • फ्लिपकार्ट पर 13 जून को होने वाली सेल के दौरान चुनिंदा आईपैड मॉडल भी डिस्काउंटेड कीमतों पर खरीदा जा सकेगा.
  • फ्लिपकार्ट ने बिग सेविंग्स डे सेल के दौरान कुछ बेहतरीन लैपटॉप डिस्काउंट ऑफर्स की भी घोषणा की है. HP, Asus, Lenovo आदि के लैपटॉप रियायती कीमतों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए