NewsNagda

मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नागदा पर गूंजेगा ओम नम: शिवाय

नागदा। महाशिवरात्री पर्व 11 मार्च 2021, गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएग। अल सुबह से ही नागदा के शिवालयों में भक्तों का तांता लगेगा जो देर रात तक चलेगा। कहीं भजन संध्या तो कही रुद्राभिषेक के आयोजन होंगे। चंबल तट स्थित प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रात 3 बजे से भक्तों के आने का सिलसिला प्रारंभ होगा।

nagda-news-om-nama-shivaay-will-echo-on-nagda-mukteshwar-mahadev-temple
चंबल तट नागदा स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का मेला परिसर- फाइल फोटो

यहां पर प्रशासन द्वारा बैरिकेट्स, टेंट आदि लगाकर व्यवस्था कि गई है। चूंकि यहां पर प्रतिवर्ष नपा द्वारा मेले का भी आयोजन किया जाता है। लेकिन साल 2021 में कोरोना संक्रमण से एतिहात के तौर पर मेला का आयोजन नहीं होगा।

nagda-news-om-nama-shivaay-will-echo-on-nagda-mukteshwar-mahadev-temple
चंबल तट नागदा स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का मेला परिसर- फाइल फोटो

लेकिन नपा प्रशासन ने पूरे परिसर पर आकर्षण विद्युत सजावट, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की है। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिर बद्रीविशाला मंदिर, लक्कड़दास मंदिर, चंबल मार्ग, किल्लीपुरा, पुराना नपा चौराहा, बड़ा गणपति मंदिर, शिव मंदिर दशहरा मैदान, पुलिस थाना परिसर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, चिकित्सालय मार्ग, पुराना बस स्टैंड, गुलाबबाई काॅलोनी, खड़े हनुमान मंदिर परिसर आदि स्थानों के शिवालयों में भक्तों का मेला लगेगा। शिवरात्री पर कही फरियाली खिचड़ी, भाग आदि का भी वितरण होगा।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status