NagdaNews

शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से मौत

शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से मौत । Nagda Corona News: Former Shiv Sena District President dies of Corona

नागदा। शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन शहर में कोरोना मरीज मिल रहे है। शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम व्यास की कोरोना से मौत हो गई। व्यास लैक्सेंस उद्योग नागदा में कार्य करता था। गत दो सप्ताह से व्यास का उपचार इंदौर के एक निजी अस्तपाल में चल रहा था।

nagda-corona-news-former-shiv-sena-district-president-dies-of-corona
प्रतिकात्मक तस्वीर

मंगलवार को व्यास की मौत खबर से उद्योग में कई तरह की चर्चा होने लगी। बताया जा रहा है कि उद्योग एक वरिष्ट अधिकारी भी इन दिनो अस्वस्थ्य है और इंदौर में उपचार करा रहा है। गौरतलब है के पूर्व में इस उद्योग के कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके है।

मृतक व्यास की उम्र 40 वर्ष थी। शहर में कोरोना एक युवा की यह पहली मौत है। व्यास मूल रुप से समीप के गांव भाटीसुडा के रहने वाले थे। लेकिन विगत कई दिनों से वह नागदा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे थे। व्यास गत 20 वर्ष से संगठन से जुडे हुए थे। व्यास ने शिवसेना से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status