शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से मौत

शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से मौत । Nagda Corona News: Former Shiv Sena District President dies of Corona

नागदा। शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन शहर में कोरोना मरीज मिल रहे है। शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम व्यास की कोरोना से मौत हो गई। व्यास लैक्सेंस उद्योग नागदा में कार्य करता था। गत दो सप्ताह से व्यास का उपचार इंदौर के एक निजी अस्तपाल में चल रहा था।

nagda-corona-news-former-shiv-sena-district-president-dies-of-corona
प्रतिकात्मक तस्वीर

मंगलवार को व्यास की मौत खबर से उद्योग में कई तरह की चर्चा होने लगी। बताया जा रहा है कि उद्योग एक वरिष्ट अधिकारी भी इन दिनो अस्वस्थ्य है और इंदौर में उपचार करा रहा है। गौरतलब है के पूर्व में इस उद्योग के कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके है।

मृतक व्यास की उम्र 40 वर्ष थी। शहर में कोरोना एक युवा की यह पहली मौत है। व्यास मूल रुप से समीप के गांव भाटीसुडा के रहने वाले थे। लेकिन विगत कई दिनों से वह नागदा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे थे। व्यास गत 20 वर्ष से संगठन से जुडे हुए थे। व्यास ने शिवसेना से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।

इसे भी पढ़े :