धर्मNews

करवा चौथ उपवास कैसे रखते हैं? Karwa Chauth upavas kaise rakhate hain?

करवा चौथ उपवास कैसे रखते हैं? Karwa Chauth upavas kaise rakhate hain?

सुहागिन महिलाओं को वर्ष भर करवा चौथ का इंतजार रहता है. पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिनें करवा चौथ व्रत रखती है. हिंदू धर्म में करवा चौथ को शीर्ष स्थान दिया गया है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ के दिन महिलाओं किस प्रकार उपवास रखना है और किस विधि से चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए.

karwa-chauth-upavas-kaise-rakhate-hain
सांकेतिक तस्वीर : फोटो सोर्स फेसबुक

करवा चौथ उपवास कैसे रखते हैं ? Karwa Chauth upavas kaise rakhate hain?

करवा चौथ की सुबह महिलाओं को सूर्योदय के पूर्व उठकर नहा लेना चाहिए.

करवा चौथ पर चौथ माता का पूजन करने के बाद चौथ की कथा सुनने के चंद्रमा की पूजा की जाती है.

चंद्रमा की पूजा से पूर्व चंद्र देवता का आह्वाहन करते है. जिसके बाद पूजा के लिए एक अलग से थाली लें. जिसमें पलाश के पत्ते रखें. संभव हो तो  चांदी का एक सिक्का भी जरूर रखें.

चांदी का सिक्का रखने के बाद पूरी थाली पर गंगाजल छिड़कें. जिसके बाद चांदी की कटोरी में चंदन का तिलक चांदी के सिक्के पर करें.

अब आपकों चांदी के सिक्के पर कुमकुम लगाकर अक्षत और सफेद पुष्प चढ़ाना होगा. जिसके बाद थाली को धूप दिखाएं.

अब थाली में दूध से बनी मिठाई को रखें. थाली में जनेऊ, दो तांबूल पत्र में लौंग और सुपारी लेकर चंद्रमा को चढ़ाए. अंत में थाली में दक्षिणा रखें.

चंद्र पूजन के लिए गाय के दूध और चावल को करवे अंदर पानी में मिलाएं. जिससे चंद्रमा को अर्घ्य दें और छलनी में रखने के दूसरा दीपक जलाएं.

पूजा की थाली को चंद्र देवता के आगे घूमाएं. इसके बाद छलनी से चंद्रमा को देखें और जिसके तुरंत बाद ही  पति का चेहरा देखें.

 नॉमिनी रजिस्टर करने के लिए पत्रचरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
 थाना प्रभारी को पत्र कैसे लिखे प्रतिवेदन किसे कहते हैं?
 लोन की ईएमआई का आवेदन पत्रऔपचारिक पत्र लेखन
 हिंदी लोक में खोजें, ज्ञानपत्र और इसके प्रकार 
ऑफिस में छुट्टी के लिए पत्रनिबंध लेखन की परिभाषा
प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखेंआवेदन पत्र क्या होते हैं 
 ATM कार्ड के लिए पत्रखाता खुलवाने के लिए पत्र

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status