Biography

कर्ण शर्मा का जीवन परिचय | Karn Sharma Biography in Hindi

क्रिकेटर कर्ण शर्मा की जीवनी, जन्म, परिवार| Karn Sharma Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents In Hindi

कर्ण शर्मा एक मशहूर भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी है, इन्होंने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत उत्तर प्रदेश और रेलवे टीम के लिए खेलते हुई शुरू की थी. कर्ण एक हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी है, इनकी विशेषता की बात करें तो, यह बाएं हाथ से लेग ब्रेक गुगली गेदबाजी करते हैं. इसी के साथ यह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते है. इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2014 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ़ टी-20 क्रिकेट मैच खेलकर की थी. कर्ण ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 13 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन कर की थी. शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 9 दिसम्बर 2014 को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ़ की थी.

पूरा नाम कर्ण विनोद शर्मा
जन्म 23 अक्टूबर 1987
जन्म स्थल मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत
बल्लेबाजी की शैली बायां हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से लेग-ब्रेक गुगली
जर्सी नंबर #33
भूमिका ऑलराउंडर
शौक गाने सुनना, टेबल टेनिस और स्विमिंग
वाइफ का नाम निधि शर्मा
हाइट 5′ 8″फीट
वजन 68 किलो
छाती 39 इंच
विस्ट 31 इंच
बाइसेप्स 13 इंच
बालो का रंग काला
आखो का रंग काला

क्रिकेट की शुरुआत

कर्ण ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारतीय रेलवे टीम से की थी. पूर्व में शर्मा भारतीय रेलवे में पटरी ठीक करने का कार्य किया करते थे. कर्ण के कोच कहते हे कि,”जब कर्ण छोटे थे तब उनकी कद-काठी के कारण लड़के मोटा कहकर बुलाते थे, लेकिन कर्ण को इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता था. वह सिर्फ अपने क्रिकेट खेल पर ही ध्यान देते थे.” कर्ण ने अपने शानदार करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में रणजी ट्रॉफी खेलकर की थी.

आईपीएल करियर

कर्ण ने आईपीएल की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद से की थी. कर्ण ने 2014 से 2016 तक सनराइजर्स हैदराबाद में 3.75 करोड़ रूपए लेकर मैच खेले थे. कर्ण को 2017 में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में  खेलने के लिए 3.20 करोड़ रुपए दिये थे, जिसके बाद फ़िर उनको चेन्नई सुपरकिंग ने 2018 से 2021 तक 5.00 करोड़ रुपए की राशि देकर अपनी टीम में खेलने का मौका दिया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने कर्ण को 2022 में 50 लाख रूपए देकर खिलाया है. कर्ण ने अब तक पूरे आईपीएल में 59 विकेट अपने नाम किये है.

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status