Newsहिंदी लोकहिंदी लोक

IQ full form- आईक्यू क्या होता है पूरी जानकारी

IQ full form- आईक्यू क्या होता है पूरी जानकारी

हम हमेशा कहीं ना कहीं  IQ, IQ test in hindi, IQ SCORE या IQ लेवल से जुड़ी बातें सुनते रहते है. सरल शब्दों में कहा जाए तो मानव मस्तिष्क के सोचने और समझने की शक्ति को IQ कहा जाता है. आईक्यू को लेवल में मापा जाता है. आईक्यू लेवल मनुष्य की बुद्धिमानी को दूसरों के समक्ष दर्शाता है. की  लोग इंटरनेट में  “IQ full form in hindi” से जुड़े तमाम सवाल और जबाब हमें पढ़ने को मिलते हैं, लेकिन हम इस लेख में जरिए आपकों विस्तार पूर्वक सारे सवालो के जबाब देनें वाले हैं. जैसे कि हम इस पोस्ट में जानेंगे –

  • IQ क्या है ?
  • आइक्यू (IQ) की गणना कैसे की जाती है
  • IQ टेस्ट कितने प्रकार के होते है?
  • अपना IQ Check कैसे करे?
  • IQ SCORES क्या होता है?
  • अपना IQ कैसे बढ़ाये

तो कृपया इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें. आशा करते हैं आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर गूगल पर हिंदी सामग्री को बढ़ाने में हमारी मदद करेंगे.

IQ का पूरा नाम क्या है? (IQ FULL FORM)

IQ का पूरा नाम Intelligence Quotient है. इसे हिंदी भाषा में बुद्धिलब्धि कहते है. इसका इसका सीधा संबध इंसान की सोचने समझने की क्षमता का आंकलन करने से है. “IQ”  शब्द जर्मन के Intelligenz-Quotient से लिया गया है. पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल 1912 में जर्मन मनोवैज्ञानिक विलियम स्टर्न ने किया था. जिसके बाद अल्फ्रेड बाईनेट और थेओडोर सिमोन नाम के दो मनोवैज्ञानिको ने आधुनिक बच्चों की मानसिक बौद्धिक स्तर के आंकलन करने में इस शब्दा का इस्तेमाल करने लगे. आपकों जानना जरूरी है कि, अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग जैसे महान वैज्ञानिको की  IQ 160 थी.

IQ क्या होता है?

आसान शब्दों में कहा जाए तो-IQ किसी इंसान के मानसिक क्षमता यानी उसकी intelligence  को मापने का एक मापदंड या इकाई है. जिसके अंतर्गत बेहद ही आसानी प्रक्रिया से मानसिक टेस्ट लेने के बाद यह जान पाते है की इंसान की सोचने-समझने और knowledge ग्रहण करने की बौधिक क्षमता कितनी तेज और अधिक है. इस टेस्ट को IQ Test कहते है.  IQ का इस्तेमाल अब बेहद ही पुराना हो चुका है. इसके स्थान पर “वेचस्लेर एडल्ट इंटेलिजेंस स्केल”  जैसी पद्धतियों के द्वारा मनुष्य के IQ लेवन को मापा जाने लगा है.

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा की कोई student पढ़ाई में अधिक बुद्धिमान होता है. उसके याद करने या याद रखने की क्षमता भी अधिक होती है. वहीं दूसरी तरफ कोई student पढाई में कमजोर होता है. वहीं वह पढ़ाई के दौरान कितनी भी मेहनत कर लें, लेकिन उसके marks अधिक नहीं आते ये सभी चीजे कहीं न कहीं हमारे  mental IQ system से ही जुड़े होते है.

आइक्यू (IQ) की गणना कैसे की जाती है (HOW IQ IS CALCULATED?)

आइ. क्यू की गणना करने के लिए एक ख़ास तरह के सूत्र का इस्तेमाल किया जाता है| जो कुछ इस प्रकार है – 
 intelligent quotient = mental age ÷ Physical age × 100 यानी किसी मनुष्य के मानसिक उम्र में वास्तविक उम्र से भाग  देकर उसे 100 से गुणा (multiply) करके प्राप्त किया जाता है.
जैसे:- यदि आपकी age (physical age) 18 साल की है. वहीं आपकी  मानसिक उम्र (mental age) 22 साल है तो इसके अनुसार आपकी  intelligent quotient = 18 ÷ 22 × 100 = 81.81 होंगी.

लेकिन हमें अपनी Physical age तो मालुम होती है  लेकिन हमें mental age जानने के लिए कई तरह के psychologist test करना होता है जिसे हम IQ Test कहते है. IQ full form के इस post में हम ये भी जानते है की ये कितने प्रकार के होते है.

iq-full-form-what-is-meaning-of-iq-in-hindi
IQ full form in hindi

IQ टेस्ट कितने प्रकार के होते है? (TYPES OF IQ TESTS)

यदि आसान भाषा में कहा जाए तो भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए  IQ टेस्ट भी अलग-अलग होते हैं.

  • संज्ञानात्मक मूल्यांकन प्रणाली
  • बच्चों के लिए कॉफमैन असेसमेंट बैटरी
  • स्टैनफोर्ड-बिनेट इंटेलिजेंस स्केल
  • यूनिवर्सल नॉनवर्बल इंटेलिजेंस टेस्ट
  • वीचस्लर एडल्ट इंटेलिजेंस स्केल
  • बच्चों के लिए वीच्लर इंटेलिजेंस स्केल
  • वुडकॉक-जॉनसन संज्ञानात्मक क्षमताओं का परीक्षण

अपना IQ CHECK कैसे करे? (HOW TO CHECK YOUR OWN FREE IQ TEST ONLINE ?)

वर्तमान समय में इन्टरनेट में ऐसे सैकड़ों IQ Test apps है. जिसकी मदद लेकर आप अपना iq level check कर सकते है. पोस्ट में हमारे द्वारा कुछ iq check website की जानकारी गई है. उक्त free iq test online website पर जाकर अपना free iq check कर सकते हैं.

  • 123test.com 
  • https://international-iq-test.com/en/
  • https://www.test-guide.com/free-iq-tests.html

अपनी iq टेस्ट करने के लिए मुझे ये सारी website काफ़ी पसंद है. उक्त सभी website में आपके सामने कुछ iq से संबधित प्रशन आयेगे इन्हें आपको solve करना होगा और अंत में आपको आपका iq स्कोर बताया जायेगा.

IQ SCORES क्या होता है?

अब किसी व्यक्ति की mental age ज्ञात करने के लिए  psychologist test किया जाता है और बाद में एक स्कोर कार्ड तैयार किया जाता है और उस स्कोर को IQ range के स्कोर स्केल से मिलाया जाता है. जिससे यह ज्ञात किया जाता है की व्यक्ति की IQ (IQ full form ) कितनी है.

  • 130+ Very Superior
  • 120 to 129 Superior
  • 110 to 119 High Average
  • 90 to 109 Average
  • 80 to 89 Low Average
  • 70 to 79 Borderline
  • 69 & below Intellectual Disability

IQ TESTS के क्या फ़ायदे है

IQ meaning hindi me जानने के बाद शायद आप सोच रहे होंगे की IQ Tests के क्या फ़ायदे है? (What are the benefits of IQ Tests?) आपकों बताते चलें कि,  IQ test का उपयोग कई उद्देश्यों और कई क्षेत्रों में किया जाता है. “IQ full form Hindi me” आइये इनके बारे में विस्तार पूवर्क पोस्ट के जरिए जानते है.

  • शैक्षिक मूल्यांकन और नियुक्ति
  • बौद्धिक विकलांगता का आकलन और निदान
  • संज्ञानात्मक अनुसंधान
  • नौकरी के उम्मीदवार का मूल्यांकन
  • स्मृति, गति और ध्यान सहित संज्ञानात्मक क्षमताओं का आकलन करना

अपना IQ कैसे बढ़ाये (HOW TO INCREASE YOUR IQ)

IQ (intelligent quotient- IQ full form) के इतने सारे जानकारियों को पढ़ने के बाद अब तो अप भी सोच रहे होंगे की आप भी अपना IQ कैसे बढ़ाये? इतिहास को पलट कर देखें तो बहुत सारे वैज्ञानिको का यह मानना है की आप आपना IQ को बढ़ाया या घटाया (Improve) नहीं किया जा सकता है| यानी उनके अनुसार आपकी IQ आजीवन एक ही रहती है. लेकिन वही भारत के कुछ ऋषि मुनियों का मानना है की, मनुष्य चाहे तो अपनी IQ increase कर सकता है| और ऐसा मेरा भी मानना है की बेशक आप अपनी IQ बढ़ा सकते है. लेकिन यहाँ कुछ IQ improve practice है जिन्हें आपको लगातार practice में लाना होगा. IQ full form के इस लेख में हम आपको दो तरीकों के बारे में बताएंगे- 

मानसिक अभ्यास से IQ कैसे बढ़ाये (INCREASE YOUR IQ WITH MENTAL PRACTICE)

1. ध्यान करें ( Do meditation)

दोस्तों बहुत ही कम लोगों को इस बात के बारे में जानकारी होगी कि,  IQ का सीधा सम्बन्ध ध्यान (Meditation) से है. ध्यान (Meditation) करने से इंसान के दिमाग का Stress level कम होता है. इससे मनुष्य के मस्तिष्क की कार्यप्रणाली के रक्त प्रवाह स्वास्थ्य रूप से संचालित होता है. जिससे हमारे दिमाग में oxygen का स्तर अच्छा बना रहता है| इससे हमारे दिमाग की धैर्य, एकाग्रता, और याद करने की क्षमता में विकास होता है. आप यह सुनिश्चित करे, की आप हर दिन 10 से  15 मिनट का ध्यान अभ्यास (Meditation) ज़रूर करें.

2. मल्टीटास्किंग काम करें

मल्टीटास्किंग (multitasking) का मतलब एक साथ दो या दो से अधिक काम करना होता है. उदाहरण के तौर पर math solve  करते समय music सुनना या एक्सर्साइज करते समय music सुनना, क्योकी ऐसा करने से आपके मस्तिष्क की कार्यप्रणाली सोचने और समझाने की क्षमता में वृद्धि होती है  और आपका मस्तिष्क sharp होता है| लेकिन अधिक मल्टीटास्किंग से आप स्ट्रेस के शिकार भी हो सकते है इसलिए ये ध्यान रखे की मानसिक क्षमता से अधिक मल्टीटास्किंग ना करे वरना इसका विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है.

3. IQ booster games खेले

free time में  अपनी iq बढ़ाने का  सबसे बेहतर तरीका है, की आप दिमागी कसरत वाले गेम खेले जैसे- puzzles और शतरंज. दोस्तों यदि आप एक एंड्राइड smartphone  यूजर है. तो कुछ ऐसे  IQ booster games है, जो play-store में free में उपलब्ध है| जिसे खेलने से आपके दिमाग में जल्दी सोचने और problame को  solve करने की ability बढती है जैसे:-

  • Colored text
  • Schulte Table
  • Lumosity

4. स्ट्रेस से रहें दूर

स्ट्रेस हमारे सोचने समझाने की शक्ति को कम करता है क्योंकि स्ट्रेस के कारण हमारा  मस्तिष्क कोर्टिजोल नामक हार्मोन बनाता है जो हमारी मस्तिष्क की कार्यक्षमता को कमज़ोर करता है| इसलिए कोशिश करे की स्ट्रेस free जीवन जिए|

5. अपनी डायरी लिखे

अपने पुरे दिन किये गए कामो को डायरी में लिखने के दो फ़ायदे है-  पहला की, आप ये जान पायेगे की आपने- आज पुरे दिन क्या- क्या  किया| और दूसरा की जब आप डायरी लिखते समय यह सोचते है, की आपने आज क्या किया- तो हमारा मष्तिष्क उन सभी घटनाओ को देखने लगता है, जो हमारे साथ हो चूका है, और इससे हमारी याद करने की क्षमता और  यादाश्त में बढ़ोतरी होती है|

IQ full form in Hindi में अब हम सीखेगे की हम हमारे iq को बढ़ाने में हमारी शारीरिक अभ्यास कितनी जरूरी है 

शारीरिक अभ्यास से IQ कैसे बढ़ाये (INCREASE YOUR IQ WITH PHYSICAL PRACTICE)

1. अच्छी नींद लें

हॉवर्ड विश्वविद्यालय के एक शोध  के अनुसार हमारी memory और IQ का सीधा सा कनेक्शन हमारी नींद से होता| अब हम गहरी नींद में होते है तभी हमारा मस्तिष्क टूटे हुए cells इ मरम्मत करता है| और testosterone नाम के हार्मोन्स को भी release करता है|

2. अपने आप को कुछ नया सिखाएँ

अपने दिमाग को हमेशा सक्रीय रखे, इसके लिए आप हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करे| इसके लिए आप शतरंज या लैक्रोस जैसी खेलो को सिख सकते है| इसके आलावे आप कोई अलग भाषा, म्यूजिक, गिटार इत्यादि सिख सकते है| ये सभी शानदार तरीको से आप अपनी memory को लाजबाब बना सकते है|

3. सुबह morning walk ले 

morning walk हमारी यादाश्त के लिए किसी वरदान से कम नही| इससे  हमें सुबह की धुप से vitamin D प्रयाप्त मात्र में मिलता है| रक्त (blood) संचार बेहतर बनता है और हमारे दिमाग को अच्छी मात्र में oxygen मिलता है|

4. नाश्ते में प्रोटीन का सेवन करे

प्रोटिन के कारण ही मस्तिष्क में  न्यूरोट्रांसमीटर (neurotransmitter) बनता है और यही नॉरेपीफ्राइन (nor-epinephrine) और डोपामाइन (dopamine) को बढ़ता है ये सभी हार्मोन्स के कारण ही रचनात्मक और problem solving skills को बढ़ाता है|

5. विटामिन बी करेगा दिमाग तेज़

कोशिश करे की अपने दिन में ऐसे पोषक तत्वों का सेवन करे जो हमारे दिमाग में रक्त संचार को बढ़ाते है जैसे- फोलिक एसिड (folic acid), राइबोफ्लेविन (riboflavin), थायमिन (thiamine), और नियासिन (niacin) और ये सभी विटामिन B में मिलता है| इसके लिए आप गेहूं, मांस, हरी पत्तेदार सब्जियों, अंडेऔर पनीर ले सकते है.

6. डार्क चॉकलेट का नाश्ता

आप अपने यादाश्त को बेहतर बनाने के लिए 1 और 5 औंस के तक डार्क चॉकलेट खा सकते हैं. क्योंकि इससे आपको  एंटीऑक्सीडेंट (antioxidant) और फ्लेवोनॉल (flavonol),  मैग्नीशियम, विटामिन A, B1, B2, D, और E3 प्रचुर मात्रा में होती है. जो हमारी memory को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है.

 

7. ज्यादा से ज्यादा किताबे पढ़ें

दुनिया के बड़े बड़े व्यक्तियों का यह कहना है किताबे पढ़ने से हमारी creative understanding, vocabulary, mathematical abilities,  और reasoning abilities बहुत मज़बूत होती है| और तो और वो अपने successful होने का श्रेय भी किताबो को ही मानते है| यहाँ तक की फेसबुक के founder मार्क जुकरबर्ग प्रत्येक महीने 3 से 4 कीताबे पढ़ डालते है| अब तो आप कोशिक कर ही सकते है|

IQ FULL FORM IN HINDI में आपने क्या सिखा?

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको जानकारी से भरा यह लेख what is IQ (IQ क्या है) “”IQ full form in hindi” आपको जरूर पसंद आया होगा|

दोस्तों यदि यह post “”IQ full form in hindi” पसंद आया तो,आप इसे अपने social media की मदद से अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें सीधा contact करें.

आईक्यू (IQ) फुल फॉर्म आईक्यू (IQ ) क्या है? सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

आईक्यू (IQ) क्या होता है ?

आईक्यू (IQ) किसी व्यक्ति का बुद्धिमता एवं रचनात्मकता का परिक्षण होता है जिसके आधार पर व्यक्ति के सोचने की क्षमता, समस्या सुलझाने की क्षमता एवं नए आईडिया को सोचने की क्षमता का आंकलन किया जाता है।

आईक्यू (IQ) का फुल-फॉर्म क्या होता है ?

आईक्यू (IQ) का फुल फॉर्म Intelligence quotient (इंटेलिजेंस क्वॉटेंट) होता है जिसे हिंदी में बुद्धिलब्धि कहा जाता है। इसके आधार पर व्यक्ति के मानसिक क्षमता का परिक्षण किया जाता है।

आईक्यू का मापन कैसे किया जाता है ?

आईक्यू का मापन करने के लिए निम्न फॉर्मूले का प्रयोग करें :-
आईक्यू (IQ) = मानसिक उम्र ÷ वास्तविक या शारीरिक उम्र×100.
ऊपर दिये गए आर्टिकल की सहायता से आप अपने आईक्यू का टेस्ट कर सकते है।

आईक्यू स्कोर क्या दर्शाता है ?

आईक्यू स्कोर सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऊपर दिया गया आर्टिकल पढ़ सकते है। इसके माध्यम से आपको आईक्यू स्कोर सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी है।

आईक्यू किस भाषा का शब्द है ?

आईक्यू Intelligence quotient (इंटेलिजेंस क्वॉटेंट) जर्मन भाषा का शब्द है जिसका सर्वप्रथम प्रयोग वर्ष 1912 में जर्मन के मनोचिकित्सक विलियम स्टर्न द्वारा हुआ।

CCF Full Form in Hindi Full Form of ICU in Hindi
Kiss करने से क्या होता हैहिंदी लोक में खोजें हिंदी की दुनिया
RT-PCR Test Full Form ENO पीने के फायदे और नुकसान
 LIC FULL FORM IN HINDI  NGO FULL FORM IN HINDI 
FIR का फुल फॉर्म क्या है?KYC Full Form In Hindi 
 CID का फुल फार्म क्या है ?  LLB Full Form in Hindi 
AD Full Form in HindiManforce खाने से क्या होता है

 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए