विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं । happy world water day in hindi world water day Quotes in hindi । world water day quotes image भी download कर सकते है.
World Water Day 2024 :पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में इसे एक वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया था. जिसका उद्देश्य लोगों के बीच जल का महत्व, आवश्यकता और संरक्षण के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रुप में मनाने के लिये इस अभियान की घोषणा की गयी थी.
पहली बार वर्ष 1992 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में “पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन” की अनुसूची 21 में आधिकारिक रुप से जोड़ा गया था और पूरे दिन के लिये अपने नल के गलत उपयोग को रोकने के द्वारा जल संरक्षण में उनकी सहायता प्राप्त करने के साथ ही प्रोत्साहित करने के लिये वर्ष 1993 से इस उत्सव को मनाना शुरु किया. भारत के अन्य प्रांतों में इस दिन शैक्षणिक संस्थाओं में बच्चों के लिए स्लोगन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है.
विश्व जल दिवस क्यों मनाया जाता है
Table of Contents
दरअसल इस अभियान को यूएन अनुशंसा को लागू करने के साथ ही वैश्विक जल संरक्षण के वास्तविक क्रियाकलापों को प्रोत्साहन देने के लिये सदस्य राष्ट्र सहित संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता हैं. इसे हर साल यूएन एजेंसी की एक इकाई के द्वारा विशेष तौर से बढ़ावा दिया जाता है जिसमें लोगों को जल मुद्दों के बारे में सुनने व समझाने के लिये प्रोत्साहित करने के साथ ही विश्व जल दिवस के लिए अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां शामिल है. इसकी शुरुआत से ही विश्व जल दिवस पर वैश्विक संदेश फैलाने के लिये थीम (विषय) का चुनाव करने के साथ ही विश्व जल दिवस को मनाने के लिए यूएन जल उत्तरदायी होता है.
यूएन सदस्य राज्य और एजेंसी सहित, जल के सभी जटिल मुद्दों के पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिये स्वच्छ जल संरक्षण के प्रोत्साहन में विभिन्न एनजीओ और गैर-सरकारी संगठन भी शामिल होते हैं.इस कार्यक्रम को मनाने के दौरान, जल से संबंधित सभी मुद्दों को जनता के सामने उजागर किया जाता है जैसे किस तरह से साफ पानी लोगों की पहुँच से दूर हो रहा है आदि.
विश्व जल दिवस कैसे मनाया जाता है
पर्यावरण, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जल के महत्व की ओर लोगों की जागरुकता बढ़ाने के लिये पूरी दुनिया में विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में बच्चों के लिए विभिन्न क्रियाकलाप करवाए जाते हैं- जैसे दृश्य कला, जल के मंचीय और संगीतात्मक उत्सव, स्थानीय तालाब, झील, नदी और जलाशय की सैर, जल प्रबंधनऔर सुरक्षा के ऊपर स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिचर्चा, टीवी और रेडियो चैनल या इंटरनेट के माध्यम से संदेश फैलाना, स्वच्छ जल और संरक्षण उपाय के महत्व पर आधारित शिक्षण कार्यक्रम, प्रतियोगिता तथा ढ़ेर सारी गतिविधियाँ करवाई जाती है. नीले रंग की जल की बूँद की आकृति विश्व जल दिवस उत्सव का मुख्य चिन्ह है. आपकों जानकर हैरानी होगी कि पूरे विश्व आबादी में 400 करोड़ ऐसे लोग हैं जिन्हें आज भी पीने भर पर्याप्त पानी नहीं मिलता है.
विश्व जल दिवस का थीम
- साल 1993 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “शहर के लिये जल”।
- साल 1994 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “हमारे जल संसाधनों का ध्यान रखना हर एक का कार्य है”।
- साल 1995 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “महिला और जल”।
- साल 1996 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “प्यासे शहर के लिये पानी”।
- साल 1997 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “विश्व का जल: क्या पर्याप्त है”।
- साल 1998 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “भूमी जल- अदृश्य संसाधन”।
- साल 1999 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “हर कोई प्रवाह की ओर जी रहा है”।
- साल 2000 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “21वीं सदी के लिये पानी”।
- साल 2001 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “स्वास्थ के लिये जल”।
- साल 2002 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “विकास के लिये जल”।
- साल 2003 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “भविष्य के लिये जल”।
- साल 2004 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और आपदा”।
- साल 2005 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “2005-2015 जीवन के लिये पानी”।
- साल 2006 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और संस्कृति”।
- साल 2007 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल दुर्लभता के साथ मुंडेर”
- साल 2008 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “स्वच्छता”।
- साल 2009 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल के पार”।
- साल 2010 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “स्वस्थ विश्व के लिये स्वच्छ जल”।
- साल 2011 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “शहर के लिये जल: शहरी चुनौती के लिये प्रतिक्रिया”।
- साल2012 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और खाद्य सुरक्षा”।
- साल2013 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल सहयोग”।
- वर्ष 2014 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और ऊर्जा”।
- साल 2015 के विश्व जल दिवस उत्सव का थीम था “जल और दीर्घकालिक विकास”।
- साल 2016 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय था “जल और नौकरियाँ”
- वर्ष 2017 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय था “अपशिष्ट जल”।
- वर्ष 2018 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय था “जल के लिए प्रकृति के आधार पर समाधान”।
- वर्ष 2019 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय “किसी को पीछे नही छोड़ना (लीवींग नो वन बीहांइड)” था।
- वर्ष 2020 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय “जल और जलवायु परिवर्तन” था।
- वर्ष 2021 के विश्व जल दिवस उत्सव के लिए विषय “पानी को महत्व देना (Valuing Water)” है।
World Water Day : Overview | |
Name of Day (Event) | World Water Day (WWD) |
Also Called | International Water Day (IWD) |
Name of Organisation | United Nations General Assembly |
Observed by | UN Members |
Awareness Programs | Water Conservation Campaign |
Observed on | March 22 |
World Water Day (First Time Celebration) | 22nd March 1993 |
Significance | People and organizations worldwide, including all UN member states |
Celebration Location | All Around World |
Official Website | www.un.org |
विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं । happy world water day in hindi world water day Quotes in hindi । world water day quotes image भी download कर सकते है.
“पानी की बर्बादी रोकिए”–
हर्फ़ अपने ही मआनी की तरह होता है
प्यास का ज़ाइक़ा पानी की तरह होता है
जल से है जीवन हमारा सब इसको बचाओ सबके घर में हो जल संरक्षण है अब ये ही काम हमारा.
जल है तो हैं हम हम हैं तो है कल कल है तो हैं हम जल है तो है कल
World Water Day par Shayari in Hindi
जल को बचाएं कल अपना सजाएँ सब को ये बताएं पानी न व्यर्थ बहायें.
बिन पानी सब सूना बिन पानी जग सूना पानी है कल हमारा पानी है सब हमारा.
जल तो है दोस्तों असली सोना इसको तुम कभी ना खोना पानी बिन हम हैं ऐसे जल बिन मछली तडपे जैसे.
पानी की महिमा अपरम्पार जल बचानेका सपना करो साकार पानी नहीं अगर बचाओगे तो दोस्तों प्यासे ही रह जाओगे.
विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं
पानी को तरसते हैं सब लोग यहाँ पानी है अनमोल ऐसा धन और कहाँ.
जानवर, चिड़िया और इंसान सबको जल की है चाहत जल अगर हो गया खत्म कैसे मिलेगी सबकी राहत.
"जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होगी कोई आबादी"–
"जल ही है असली सोना, भूलकर भी इसे न खोना"–
"अगर बूँद-बूँद से सागर बन सकता है तो ख़त्म भी हो सकता है, इसलिए, पानी बचाओ"–
"हम सबको जल बचाना है, आने वाले कल को सजाना है."–
पानी पर ये हैं 10 बड़े शेर
अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है -बशीर बद्र
ऐसी प्यास और ऐसा सब्र दरिया पानी पानी है -विकास शर्मा राज़
वो धूप थी कि ज़मीं जल के राख हो जाती
बरस के अब के बड़ा काम कर गया पानी
-लईक़ आजिज़
दूर तक फैला हुआ पानी ही पानी हर तरफ़ अब के बादल ने बहुत की मेहरबानी हर तरफ़ - शबाब ललित
अगर ऐ नाख़ुदा तूफ़ान से लड़ने का दम-ख़म है
इधर कश्ती न ले आना यहाँ पानी बहुत कम है
-दिवाकर राही
झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी
-आरज़ू लखनवी
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
हम इंतिज़ार करें हम को इतनी ताब नहीं पिला दो तुम हमें पानी अगर शराब नहीं -नूह नारवी
जब दीवारों में पानी भर जाता है
-ज़ेब ग़ौरी
हर्फ़ अपने ही मआनी की तरह होता है प्यास का ज़ाइक़ा पानी की तरह होता है -फ़ैसल अजमी
मैंने अपनी ख़ुश्क आँखों से लहू छलका दिया इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए -राहत इंदौरी