नागदा के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए खुशखबर, आवेदन की तिथि बढ़ी
Nagda News । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की स्वाध्यायी व नियमित की विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 से बढाकर 31 दिसम्बर 2020 की है। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के स्वाध्यायी एवं नियमित विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित की थी।
जिसके बाद आवेदन करने पर 2000 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की पात्रता थी। गुर्जर ने कहा कि इस संबंध में सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को गत दिनों पत्र लिखकर 10वीं एवं 12वीं के स्वाध्यायी एवं नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने की तिथि 31 दिसम्बर 2020 करने के साथ विलम्ब शुल्क में कमी मात्र 100 रुपए करने का आग्रह किया था।
जिससे गरीब परीक्षार्थियों के पालकों पर अनावश्यक आर्थिक भार न पडे़। इसी तारतम्य में सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने प्रदेश के समस्त प्राचार्यों को पत्र क्रं. 1917 दिनांक 21/12/2020 को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि सिर्फ 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 31 दिसम्बर 2020 तक पात्र स्वाध्यायी एवं नियमित परीक्षार्थियों से परीक्षा आवेदन बोर्ड को ऑनलाइन अग्रेषित करें।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप