शिवाजी नगर का रतलाम रेलवे फाटक तीन रहेगा बंद
Nagda News. बिरलाग्राम व मंडी क्षेत्र को जोड़ने वाली रतलाम रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते तीन दिन तक बंद रहेगा। इस कारण शहर की लगभग एक दर्जन बस्ती, खचरौद व लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के निवािसयों को बिरलाग्राम, जनसेवा चिकित्सालय व उद्योग जाने के लिए लगभग 7 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा।
Nagda News : कलेक्टर के आदेश पर झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील
इन लोगों को शहर के चंबल मार्ग, रामसहाय मार्ग, जवाहर मार्ग, न्यू ओवर ब्रिज होते हुए बिरलाग्राम में प्रवेश करना पड़ेगा। रेलवे नागदा के वरिष्ट सेक्शन इंजीनियर सुनिल कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा फाटक क्रं 103 पर 20 से 23 जनवरी तक मरम्मत व ओवरहॉलिंग का कार्य किया जाएगा। कार्य के चलते समपार फाटक पर सड़क यातायात पूर्णत-बंद रखा जाएगा।
Nagda News : सड़क दुर्घटना में ग्राम पंचायत सचिव की मौत बेटा व मां घायल