Newsसेहत

Betnovate N लगाने से क्या होता है – लगाने के फायदे और नुक्सान

Betnovate N लगाने से क्या होता है – लगाने के फायदे और नुक्सान

रोचक Article की सहायता से हम आपकों बताएंगे की Betnovate N लगाने से क्या होता है साथ ही यह भी बताएंगे कि, Betnovate N Cream के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी. इस बेहतरीन पोस्ट में Betnovate N से जुड़े और सभी जिज्ञासु सवालों के जवाब देंगे जैसे- Betnovate N Cream किस काम आता है, Betnovate N Cream का बाजार मूल्य क्या हैं, Betnovate N Cream के Side Effects इत्यादि सभी प्रकार की तमाम जानकारियों के बारे में विस्तार से जानेंगे. तो देर ना करते हुए शुरू करते हैं Article Betnovate N लगाने से क्या होता है. पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े:

betnovate-n-lagane-se-kya-hota-hai
Betnovate N Cream

Betnovate N Lagane Se Kya Hota Hai

Betnovate N लगाने से हमारी त्वचा पर होने वाले फुंसी फोड़े जड़ से समाप्त हो जाते हैं. इसे मलहम कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि, यह इतना फायदेमंद होता है, की यह हमारा त्वचा पर होने वाले सूजन को बस कुछ ही सप्ताह में बिना किसी दर्द के खत्म कर देता है. यह मलहम किसी के भी त्वचा की लालिमा, Allergy, सूजन आदि परेशानियों को ठीक करने में मददगार साबित होता है. इतना ही नहीं यह क्रीम हमारी शरीर पर Bacterial संक्रमण को रोकने में सहायता करता है. बता दें कि, Betnovate N Cream का इस्तेमाल त्वचा की बाहरी सतह पर ही लगाई जाती है.

इस मलहम का यूज हम Eczema, Psoriasis, गंभीर कीट का काटने, घमोरिया और अन्य  प्रकार के Rashes इत्यादि जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए उपयोग करते हैं. यह सूजन, लालीपन और खुजली से राहत देता है.

Betnovate N Cream  के फायदे और नुकसान

Betnovate N Cream के फायदे कुछ इस प्रकार हैं:

  • यह सिर्फ त्वचा के बाहरी हिस्सों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
  • Betnovate N Cream फंगस को नष्ट करता है, त्वचा पर बैक्टीरिया उत्पन्न करने वाले इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकता है.
  • यह Cream कई प्रकार की दवाइयों से मिलाकर बनाया गया है.
  • Betnovate N Cream त्वचा में सूजन और खुजली को कम करता है.
  • यह हमारे शरीर के उन रसायनों को कम करता है जो त्वचा में सूजन का कारण होते हैं.
  • सही तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर यह एक सुरक्षित और प्रभावी इलाज साबित होता है.
  • यह त्वचा के Reaction के कारण होने वाली लालिमा, लाल चकत्ते, दर्द खुजली को कम करता है.

Betnovate N Cream के नुक्सान कुछ इस प्रकार हैं:

  • इस दवा का सबसे आमतौर पर Side Effect यह है की यह इस्तेमाल होने वाली जगह पर खुजली, सूखापन, त्वचा में लालिमा, जलन जैसी समस्या शुरू कर देता है.
  • सामान्यतौर पर इस Cream के गंभीर Side Effects बहुत ही कम मामलों में होते हैं.
  • इस Cream का इस्तेमाल छोटे बच्चों के रोगों को ठीक करने के लिए नहीं बनाया गया है.
  • अगर इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको चकत्ते, खुजली, सूजन, सास की कमी आदि का अनुभव हो रहा है, तो आप जल्द से जल्द चिकित्सक से सलाह लें.

Betnovate N Kis Kaam Aati Hai

  • Betnovate N Cream का उपयोग त्वचा में Allergy का इलाज करने में किया जाता है.
  • यह त्वचा रोगों में होने वाली सूजन, खुजली और लालिमा से राहत दिलाता है.
  • यह शरीर में इन्फेक्शन के कारण होने वाले पदार्थों को रोक कर कम करता है.
  • Betnovate N Cream केवल बाहरी अंगो के लिए है, इस Cream का इस्तेमाल Doctor की सलाह पर ही करना चाहिए.
Betnovate N Uses for Pimples
  • Betnovate N cream Pimples के लिए एक बेहतर विकल्प है. इसका इस्तेमाल सूजन वाली त्वचा को ठीक करने के लिए किया जाता है.
  • यह त्वचा की लालिमा, एलर्जी, सूजन, और त्वचा के विकारों को कम करने में मदद करता है.
  • यह Bacterical Infection को ठीक करने में मदद करता है.
Betnovate N Skin Cream Uses in Hindi
  • Betnovate N Cream त्वचा सम्बन्धित रोगों में उपयोग किया जाता है.
  • इस Cream का इस्तेमाल चर्म रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है.
  • इसके आलावा यह क्रीम Eczema, Bacterial Infection, Psoriasis, Skin Infection, Seboric Dermatitis, Contact Dermatitis, खुजली, आदि में उपयोगी साबित होता है.
  • Betnovate N Cream का उपयोग हम आमतौर पर कर सकते हैं, क्यूंकि इसके दुष्प्रभाव बहुत कम हैं.
  • Betnovate N Cream को Valerate और Neomycin Sulphate  के मिश्रण से बनाया जाता है.
  • Neomycin Sulphate एक प्रकार का Antibiotic होता है.
  • इस cream में उपलब्ध Steroid त्वचा की लाली, सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है तथा Neomycin Sulphate संक्रमण का इलाज करता है.

Betnovate N Se Kya Hota Hai

  • Betnovate N Cream त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हैं.
  • यह त्वचा की लालिमा, Allergy, सूजन और त्वचा विकारों को कम करने में मदद करता है.
  • यह Bacterial Skin Infection का इलाज करने में मदद करता है.
  • इसके अलावा यदि रोगी को इस Cream से किसी भी प्रकार की Allergy है तो उस रोगी को इसके उपयोग से बचना चाहिए.
  • Betnovate N Cream त्वचा से जले, कटे के निशान को हल्का कर देता है.
बेटनोवेट न क्रीम के फायदे
  • Skin Infection के इलाज के लिए Betnovate N Cream की सलाह दी जाती हैं.
  • Betnovate N Cream Fungus को मारता हैं.
  • Betnovate N Cream से सूजन और खुजली जैसी समस्या में राहत मिलती है.
  • यह शरीर से रसायनों को कम करता है.
  • Betnovate N Cream Scratching भी कम करता है.

Betnovate N Side Effects on Face

  • यदि किसी के भी चेहरे की त्वचा सवेदन शील, नाजुक या पतली होती है तो इस Cream का इस्तेमाल करने से परहेज करें.
  • इस दवा के निरंतर उपयोग से त्वचा पतली हो सकती है.
  • Betnovate N cream  से त्वचा में जलन का अहसास, रक्त कोशिका उत्पादन में असमानताए, त्वचा में रंजकता, त्वचा का पतला होना, रक्त में बिलीरुबिन, चकत्ते,  खुजली, त्वचा की लाली, आँखों में असामान्य सवेदना, त्वचा की सूजन, त्वचा के रंग में बदलाव आदि जैसी समस्या हो सकती है.
  • Betnovate N एक Cosmetic उद्योग की Fairness Cream नहीं है, यह त्वचा के काले धब्बे और रंगत को किसी प्रकार से ठीक कर पाने में सक्षम नहीं है.
Betnovate N लगाने से क्या होता है – FAQs

आशा करते हैं कि, आपको हमारा यह लेख Betnovate N लगाने से क्या होता है और Betnovate N लगाने के फायदे और नुक्सान, बेहद ही पसंद आया होगा. यदि आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने ईष्ट मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें. इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है. हमें उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी.

You may also like these:

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए