Newsबड़ी खबर

500 रुपये से कम आते हैं ये पावरफुल एक्सटेंशन बोर्ड

कोरोना महामारी के कारण इन दिनों लाखों लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, कई जगह पर नेटवर्क का भी इशू रहता है जिसकी वजह से घर के सभी सदस्यों को एक ही जगह बैठ कर ऑफिस का कार्य या पढ़ाई करनी पड़ती है. ऐसे में बच्चों का लैपटॉप, बड़ो का लैपटॉप,फ़ोन और अन्य गैजेट्स को एक ही समय पर चार्ज करना बहुत मुश्किल हो जाता है. यदि आप और आपके परिवारजन भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपको हमारी ये पोस्ट एक बार जरूरी पढ़नी चाइये क्योंकि हम इसमें आपको कुछ बेहतरीन एक्सटेंशन कॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी इस समस्या को तुरंत हल कर देगी.

best-extension-board-under-500-in-india-best-for-home-and-office-use

बेस्ट पावरफुल एक्सटेंशन बोर्ड

1. Syska Extension Board

2. Havells Extension Board

3. Anchor Extension Board

4. GM Extension Board

Syska एक्सटेंशन बोर्ड

सिस्का वर्तमान समय में एक जानी -मानी और भरोसेमंद कंपनी है और यदि आपको एक्सटेंशन बोर्ड की जरूरत है तो आप इसका Syska 3 वे (SSK-EBU-0301) मॉडल खरीद सकते है. यह बोर्ड 2 मीटर की वायर के साथ आता है जिसका मटेरियल ABS से बना है और इसकी फ़िनिश पल्स्टिक की है जो इसे मजबूत, इजी-टो-यूज़ और टिकाऊ बनाते है.

यह मॉडल 1500 वॉट की सुपर पावर के साथ मिलेगा, जिसमें आपको 3 सॉकेट के साथ 2 USB पोर्ट भी मिलते है, जिससे आप अपना फ़ोन, पॉवरबैंक भी आसानी से चार्ज कर सकते है. Syska का यह एक्सटेंशन बोर्ड कॉम्पैक्ट आकार में है और यह सर्ज और स्पाइक से सुरक्षा के साथ आता है.

जिससे आपको बराबर पाॅवर सप्लाई मिलती है. और जिसके चलते एक्सटेंशन बोर्ड जरूरत से ज्यादा पावर नहीं निकलता. यह मॉडल आपको ग्रे कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 489 रुपये  है और कंपनी इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही है.

Havells एक्सटेंशन बोर्ड

आप Havells कंपनी का भी एक्सटेशन बोर्ड देख सकते है जो आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है.  Havells अपने कॉलिटी और सुपीरियर प्रोडक्ट्स के लिए बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इसका 6A फोर-वे एक्सटेंशन बोर्ड मॉडल देख सकते है जो 2400 वॉट की पावर, 6500 की सर्ज क्षमता और 50 hertz की फ्रीक्वेंसी के साथ आता है.

यह एक्सटेंशन बोर्ड 4 यूनिवर्सल सॉकेट और आपको 2 मीटर लंबी पावर केबल के साथ मिलेगा,जिससे आप अपना लैपटॉप, फ़ोन या अन्य कोई भी उपकरण चार्ज कर सकते है. Havells का यह एक्सटेंशन बोर्ड आपको वाइट कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 429 रुपये है.

Anchor एक्सटेंशन बोर्ड

Anchor फेमस इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी है जो अपने क्वालिटी और सेफ प्रोडक्ट्स के लिए ग्राहकों के दिल में जगह बना चुकी है.  एंकर का मॉडल (22568) भी देख सकते है. यह बोर्ड 1500 वॉट की पावर के साथ चलता है जिसमें आपको अलग-अलग चॉइस के 4 और 6 यूनिवर्सल सॉकेट मिलते है.

इस बोर्ड की सुरक्षा की बात करें तो इसमें आपको चाइल्ड प्रोफ्फ सेफ्टी शटर और फ्यूज मिलता है जो आपके घर में छोटे बच्चो को किसी भी तरह के शॉक से बचाए रखता है. इसके साथ आपको 1.5 मीटर की लंबी कॉर्ड मिलती है. यह हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना है जो इसको लंबी रेस का घोड़ा बनाता है और सालो-साल आपका साथ निभाता है.

Anchor का यह एक्सटेंशन बोर्ड आपको वाइट कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 480 रुपये है और कंपनी 1 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही है.

GM एक्सटेंशन बोर्ड

आप GM कंपनी का मॉडल (3060)  ई-बुक एक्सटेंशन बोर्ड भी देख सकते है. इसमें 4+1 पावर स्ट्रिप मिलेगा,  जिसमें आपको 4 इंटरनेशनल सॉकेट और 1 मास्टर स्विच मिलता है. सुरक्षा और कॉलिटी की बात करे तो इसमें आपको मास्टर स्विच,सेफ्टी शटर,इंटरनेशनल सॉकेट्स और सप्लाई इंडिकेटर मिलता है और इसके साथ ही हैवी ड्यूटी पावर कोर्ड, रिसेट स्विच और पावर स्विच जैसे फीचर्स मिलते है.

इसका डिज़ाइन ऐरोगोनोमिक है जो इसे कॉम्पैक्ट और स्लीक बनाता है. आप लैपटॉप, प्रिंटर, फ़ोन,स्पीकर या फिर टीवी जैसे हैवी गैजेट्स भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

इसका साइज  290 x 60 x 34 है और इसके साथ आपको 2 मीटर लंबी कॉर्ड मिलती है. GM का यह एक्सटेंशन बोर्ड आपको वाइट कलर में मिलेगा. कीमत 474 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी देती है.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status