Newsहिंदी लोक

भारत के गजब कानून । Indian Law in Hindi

भारत के अजीबोगरीब कानून व नियम – Amazing Law of India in Hindi

भारत में हर साल 26 नवंबर को ‘National Law Day’ मनाया जाता है. कानून को ध्यान में रखते हुए हम आपकों भारत के कानून के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जो अजीब गरीब हो सकते हैं, कुछ लोगों के लिए मजेदार हो सकते है और आपका अधिकार भी हो सकता है. चलिए लेख के जरिए एक नजर में देखते है भारत के कानून और नियम.

amazing-law-of-india-in-hindi

भारत के अजीबोगरीब कानून व नियम 1 से 10

  • इंडियन लॉ के The Aircraft Act 1934 के अनुसार बिना पुलिस की परमिशन लिए गुब्बारें और पतंग उड़ाना गैर कानूनी है.
  • Indian Sarais Act 1867 के अनुसार यदि आप किसी भी होटल में फ्री में पानी और बाथरूम यूज करने के लिए पूछ सकते हैं, चाहे वह होटल 7 star ही क्यों न हो.
  • भारत के केरल प्रांत में तीसरा बच्चा पैदा करने पर 10000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है.
  • The Land Acquisition Act,1894 के तहत सरकार आपकी जमीन को किसी भी समय खरीद सकती है.
  • सूर्यास्त के बाद और सूर्य निकलने के पहले पुलिस महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती. बहुत ही serious case में यदि गिरफ्तारी करना ही है तो मजिस्ट्रेट से लिखित में अनुमति लेना होगी.
  • यदि आपके वाहन का दिन में एक बार किसी चीज के लिए चालान हो जाता है तो उसका पूरे दिन दोबारा चालान नहीं होगा. e.g. यदि आप दिन में एक बार हेलमेट ना पहनने का चालान कटा चुके हैं तो रात तक आप बिना हेलमेट पहने घूम सकते हैं.

amazing-law-of-india-in-hindi

  • साल 2011 में Ministery of Women and Child Development ने यह कानून बनाया है कि एक अकेला आदमी किसी भी लड़की को गोद नहीं ले सकता.
  • Hindu Adoption and Maintenance Act,1956 के अनुसार किसी विवाहिता हिंदू जोड़े के पाय यदि पहले से लड़का है तो वह लड़का गोद नहीं ले सकता यही बात लड़की पर भी लागू होती है.
  • Indian Panel Code के section 309 के अनुसार, आत्महत्या करना कानूनी है, लेकिन बच जाने पर 1 साल तक की जेल हो सकती है.
  • आंधप्रदेश में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनने के लिए अच्छे दांत होना जरूरी है.

amazing-law-of-india-in-hindi

भारत के अजीबोगरीब कानून व नियम – Amazing Law of India in Hindi

  • यदि आप पार्क वगैरह या सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करते है तो 3 महीने की जेल हो सकती है.
  • यदि पति पत्नी के सेक्स संबंध अच्छे नहीं है तो इसे कोर्ट में तलाक के लिए सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है.
  • Prevention of Seditious Meetings Act, 1911 के तहत एक डाँस फ्लोर पर एक साथ 10 से ज्यादा लोग नहीं नाच सकते है.
  • Indian Air Force में पाइलट भर्ती होने के लिए आपकी टाँगे 90cm लंबी होना जरूरी है.
  • यदि रेप के बाद लड़के और लड़की की शादी हो जाती है, तो लड़के पर से रेप का केस हट जाता है.
  • Dentit Act, 1948 के section 49 Chapter V के अनुसार सड़क किनारे दाँत निकालना और कान साफ करना गैरकानूनी है.

amazing-law-of-india-in-hindi

  • इंडियन लॉ के अनुसार भारत में कोठो पर सेक्स करना कानूनी है लेकिन इस काम के लिए दलाल बनाना गैरकानूनी है.
  • Factories Act, 1948 के तहत महिलाओं का रात में फैक्ट्री में काम करना कानून के खिलाफ है.
  • IPC के section 377 के अनुसार ओरल सेक्स यानी मुंह से सेक्स करना कानून अपराध है.
  • कानून धारा 377 के तहत किसी भी जानवर के साथ अप्राकृतिक सेक्स का दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा हो सकती है.

इसे भी पढ़े :

लेटेस्ट न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status