देश की प्रथम महिला शिक्षिका की जयंती मनाई

नागदा। देश की प्रथम शिक्षिका महिला सावित्रीबाई फुले की जयंती रविवार को मनाई गइ। महात्मा फुले मांगलिक परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रेसिम उद्योग के वरिष्ठ अधिकारी आर एम श्रीनाथ ने की। समारोह में  मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय राष्ट्रीय हिंदी सलाहकार समिति सदस्य साहित्यकार बीएल परमार, अशोक कच्छावा, सुनील पवार थे।

इसे भी पढ़े : तिल और शहद खाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ

Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप

अतिथियों ने कहा सावित्रीबाई फुले ने देश में महिलाओं को शिक्षित बनाने में बड़ा योगदान है, उनके द्वारा महिला शिक्षा को आगे बढ़ाया, भ्रूण हत्या का विरोध किया, विधवा विवाह का समर्थक कर महिलाओं को उनके अधिकार दिलाए। संचालन संयुक्त माली समाज अध्यक्ष सीएल वर्मा ने किया। आभार अध्यापक गोपी राम सैनी ने माना । इस मौके पर बालकृष्ण सैनी, बाबूलाल सैनी, शोभाराम अजमेरा, सुरेश माली, सुरेश माली, हीरालाल माली, शिवनारायण चौहान, बसंती लाल सैनी, पप्पू सैनी, बृजमोहन सैनी, जगदीश सैनी, कैलाश कटारिया, ओम प्रकाश सैनी, रामू सैनी, मोहनलाल राठौड़, सतीश सैनी, पप्पू माली, संदीप माली, श्याम माली, शिवराज माली, आशीष सैनी आदि मौजूद थे।

celebrated-the-birth-anniversary-of-the-countrys-first-female-teacher
समारोह में मौजूद अतिथिगण व अन्य।