बूझो तो जानें | ऐसा क्या है जो साल में तो एक बार आता हैं, लेकिन सप्ताह में दो बार आता हैं | Puzzl eaisa kya hai jo mahine mein do bar sal mein ek bar aata hai
पहेलियां (Puzzl) जिसे हम बचपन से सुनते और साल्व करते आ रहे हैं. इनका उत्तर खोजने में जितनी खुशी मिलती हैं शायद ही किसी अन्य काम में मिले. इससे दिमाग तो तेज होता ही हैं, साथ ही मुफ्त का मनोरंजन भी होता है. इसलिए अब आपके सामने फिर से लेकर आए है शानदार पहेलियाँ जिनके उत्तर भी आपको इसी लेख में मिल जाएंगे. बूझो तो जाने ?
जवाब: यह सवाल जितना आसान हैं, उतना अनोखा और दिलचस्प सवाल है, हमार सवाल यह हैं कि, ऐसा क्या है जो साल में तो एक बार आता है लेकिन सप्ताह में दो बार. इस सवाल का जवाब काफी आसान है. दरअसल सप्ताह को अंग्रेजी में ‘WEEK’ कहते हैं और साल को अंग्रेजी में ‘YEAR’ ; इस WEEK शब्द में जो ‘EE’ है वो दो बार आता है. जबकि YEAR के शब्द में जो ‘E’ है, वो एक बार आता है. इस तरह ‘E’ साल में एक बार आता है, लेकिन सप्ताह में दो बार आता है.
इसमें और दिलचस्प यह बात है की यह भी हैं कि, ‘E’ महीने में (MONTH) कभी भी नहीं आता है. तो अब आप समझ गए ही होंगे की आपके सवाल किसी चीज के बारें में नहीं बल्कि महिनाें से संबंधित शब्दों के मकड़न जाल के अर्थ के बारे में था. उम्मीद है आपको जवाब पसंद आया होगा.
इसे भी पढ़े :