विद्युत मंडल की मनमानी के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने खोला मोर्चा । Nagda News: Bharatiya Kisan Sangh opened a front against the arbitrariness of the Electricity Board
Nagda News। विद्युत मंडल द्वारा लगातार की जा रही मनमानी के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते उन्होंने न्याय के लिए एक ज्ञापन अधीक्षक यंत्री इंदौर के नाम ज्ञापन शुक्रवार को डीई केतनकुमार रायपुरिया को सौंपा है।
तहसील अध्यक्ष नागेष्वर शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में आधा दर्जन से अधिक मांगों के निराकरण की बात रखी गई है।
जिसमें मनमाने तरीके से ट्रांसफार्मर बदलना, किसानों के पंचनामें बनाना, लोड के नाम पर अत्याधिक बिलिंग करना बंद हो, ओवरलोड ट्रांसफार्मर को अंडर लोड किया जाए, अस्थाई कनेक्षन जितने समय हेतु किसानों को आवष्यकता है उतने समय का देना चाहिए, किसानों की मांग पर हर समय स्थाई कनेक्शन देना आदि शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने सिंचाई के शेड्यूल में परिवर्तन की मांग की है। इस मौके पर रामसिंह आंजना, संभागीय उपाध्यक्ष उदयसिंह आंजना, रामरतन, यषवंत आर्य, प्रकाष राठौर, अमृतसिंह आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़े :