Restaurant में बात करने के तरीके (Restaurant Conversations)

आधुनिक युग में हर वीकेंड पर सभी नौकरी पेशा लोग friends & family members के साथ बाहर hotels and restaurants में  party करने या फिर घूमने जाते हैं. यदि आप किसी महंगे या अच्छे रेस्टोरेंट में जाते हैं तो आपके लिए यह बेहद ही जरूरी हो जाता हैं की आप order कैसे करते हैं, इससे फायदा यह होगा कि आप आप अपने दोस्तों, परिवार और  पार्टनर को Impress कर सकते हो. चलिए पोस्ट के जरिए आज हम बताते हैं कि, Restaurant में Basic Conversation कैसे करें,तो ये हैं आपके लिए कुछ टिप्स :-

1. We’d like a table for two, please.(हमें दो लोगों के लिए table चाहिए)
 
2. I have a reservation under the name of [mention your name].
(इस [नाम] से हमारा reservation है)
 
3. Could you bring us the menu, please?
(क्या आप हमारे लिए menu ला सकते हैं?)
 
4. Do you have a set menu?
(क्या आपके restaurant का menu तय है, या आप इसके अलावा भी कुछ serve करते हैं)
 
5. Could you bring us the salt/pepper/vinegar, please?
(क्या आप हमारे लिए salt/pepper/vinegar, ला सकते हैं?)
 
6. I’ll have a soup as a starter.
(मैं starter में soup लूंगा.)
 
7. I’ll have the steak for the main course.
(मैं main course में steak लूंगा.)
 
8. I’ll have it rare/medium/well done, please.
(मैं खाना rare/medium/well done लूंगा.)
 
9. Where’s the washroom, please?
(Washroom कहाँ पर है?)
 
10. Could I have the bill, please?
(कृपया bill दे दीजिये.)
 
11. It’s under the name of [mention your name].
(इस [नाम] से reservation है)
 
12. May we sit at this table, please?
(क्या हम इस table पर बैठ सकते हैं?)
 
13. We are ready to order now.
(हम order करने के लिए तैयार हैं)
 
14. Can I pay by card?
(क्या हम card से payment कर सकते हैं?)
 
15. Do you take credit cards?
(क्या आप credit card लेते हैं?)
 
16. No thanks, I would like to order…
(नहीं धायनवाद, मुझे….. आर्डर करना है.)
 
17. Could you bring me a Mocktail, please?
(क्या आप मेरे लिए Mocktail ला सकते हैं?)
 
18. Is this served with… (salad)?
(क्या यह सलाद के साथ serve किया जाता है?)
 
19. That’s all, thank you!
(अभी के लिए बस, धन्यवाद!)
दोस्तों ये थे कुछ टिप्स restaurant में basic conversation केलिए, आप अपने तरीके से भी order कर सकते हैं, क्योंकि यह बस एक conversation हैं.
इसे भी पढ़े :