कुछ रोचक बातें जो आप नहीं जानते हैं – भाग 4

कुछ रोचक बातें जो आप नहीं जानते हैं – Some interesting things you don’t know

कुछ राेचक बातें

  1. इस दुनिया में इतनी तरह के सेब है कि हर दिन हम एक खाएं, तो 20 सालों में भी उनकी संख्या पूरी नहीं होगी.
  2. भारत से जाकर विदेशों में कमाने वाले भारतीय श्रमिक हर साल 1 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाते हैं, जिनमें वे 30 हजार करोड़ रुपए बचाकर भारत में अपने परिवार वालों को भेजते हैं.
  3. यदि आप दिन में 11 घंटे कुर्सी पर बैठे रहते हैं तो आने वाले 3 सालाें में आपकी मृत्यु के चांस 50% बढ़ जाते है.
  4. 3 से 4 साल की उम्र से बच्चे सपने देखना शुरू कर देते है.
  5. दाएं हाथ वाले व्यक्ति अपना खाना बाईं तरफ से खाते है.
  6. एल्बर्ट आइंस्टीन का मानना था कि यदि धरती से सारी मधुमक्खियां चली जाए तो इंसान आने वाले अगले 4 सालों में मर जाएगा.
  7. रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ सौंठ का सेवन करने से शरीर का सारा दर्द गायब हो जाता है.
  8. शोर की वजह से हमारी आंखों की पुतलियां चौड़ी हो जाती है.
  9. सर को जोर-जोर से हिलाने पर आपके शरीर का अधिकतर हिस्सा सो जाता है, केवल दिमाग काम कर रहा होता है.
  10. आलसी लोगों की मृत्यु स्मोकिंग करने वालों की तुलना में जल्दी होती है.
  11. इस तथ्य को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ऐसा दावा किया जाता है जब महिलाएं मुख मैथुन करती हैं, तो तीस फीसदी महिलाओं का वीर्य निकल जाता है.
  12. एक व्यक्ति की हाईट उसके पिता पर, जबकि उसका वजन उसकी मां के अनुरूप होता है.
  13. इंसान का मूत्राशय हर 2 घंटे तक करीब 2 कप तक मूत्र स्टोर कर सकता है.
  14. ज्यादा खाना खाने के बाद इंसान की सुनने की शक्ति कम हो जाती है.
  15. वैज्ञानिकों की मानें तो इंसान के स्वस्थ्य बाल आवाज करते है.
  16. बच्चे बिना घुटने की टोपी के पैदा होता है, यह 2 से 6 साल की आयु में दिखाई देता है.
  17. हमारे शरीर से इतनी गर्मी निकलती हैं कि आधे घंटे में उससे पानी उबलने लगे.
  18. पुरुष करीब हर 7 सैकेंड में सेक्स के बारे में सोचते हैं.
  19. हम जो चीज खाते हैं यदि वह लार के साथ ना मिले तो हम उसका स्वाद नहीं ले पाएंगे, फिर चाहे जहर ही क्यों न हो.

अन्य रोचक तथ्य यहां पर पढ़े :