मत कहो- Thank You ! जानें थैंक्यू कहने के 20 नए तरीके (20 new ways to say thank you)
दोस्तों किसी भी काम के बाद किसी को अभिवादन पूर्वक Thank You कहना समाने वाले के प्रति सम्मान व्यक्त करने की परंपरा है, लेकिन हर बार Thank You कहना बोरिंग सा लगता. सामने वाला भी Thank You के जवाब में या तो wellcome कह देता हैं या फिर हल्की सी स्माईल कर देता हैं. कई लोग तो यह सोचने लग जाते हैं, कि इसका उत्तर ही क्या दें, तो टेंसन ना लो, हम आपके लिए लाएं हैं 20 new ways to say thank you और 4 Smart English Phrases जिनका उपयोग आप सामने वाले का बेहद ही नए तरीके से अभिवादन कर सकते हैं. यह बिल्कुल नए और ट्रेडिंग हैं.
20 new ways to say thank you । थैंक्यू कहने के 20 नए तरीके
- You Are Great – जब किसी ने आपके लिए कुछ फेवर किया हो, या कोई काम करके दिया हो.
- You Are Dear- यह बेहद ही यूनिक और खूबसूरत तरीका है, जब आप अपने किसी चाहने वाले को Thank You की बजाए कहें You Are Dear. इसका अर्थ होता है आप बहुत प्रिय है.
- I owe you one – इसका मतलब होता हैं यह मुझ पर उधार रहा. जब किसी ने आपकी कोई हेल्प की हो तो आप कह सकते हैं.
- I Appreciate it- दोस्तों इसे आप नॉमर्ल वे में दिल से कह सकते है. यह मदद करने वाले व्यक्ति के प्रति सम्मान दर्शाता है.
- You Are an Angel- दोस्तों इसका इस्तेमाल तब करेंगे जब आपकी किसी ने बहुत बड़ी मदद की हो, एंजल का मलतब फर्रिस्ता होता है.
- You are too kind – तुम बहुत ही दरियादिल इंसान हो.
- Thanks a bunch – तुम बहुत अच्छे इंसान हो. इसका जरूर इस्तेमाल करिएगा, बहुत ही स्टाईलिश है.
- Thanks a million – इसका अर्थ होता हैं लाखों धन्यवाद.
- I am in your debt – मुझ पर तुम्हारा उधार रहा, जब जरूरी वक्त पर कोई मदद करें.
- You are a life saver- तुमने मेरी लाइफ बचा दी, यानी तुमने मेरी जिंदगी में रोशनी कर दी.
- You are the best – तुम सबसे अच्छे हो. यानी किसी ने ऑफिस, कॉलेज या स्कूल में कठिन परिस्थितयों में मदद की हो.
- You saved my life– मतलब जब कोई आपकी लाइफ में भगवान बनकर आया हो, तब इसका उपयोग करें. बेहद ही नया और यूनिक तरीका है.
- You saved my day- जब कोई आपका पूरा दिन खराब होने से बचा दें, तब आप इस Phrases का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- I am touched- जब कोई आपकों सरप्राइज दें, या जिसकी उम्मीद नहीं थी, वह इंसान आपकी मदद करें. जैसे हम आपकें कंमेट पढ़कर बेहद ही खुश होते हैं.
- I am very thankful- मैं आपका बहुत ही शुक्रगुजार हूं.
- A million Thanks to you- लाखों धन्यवाद यह मदद मैं कभी नहीं भूल सकता.
- My gratitude know no bounds- इसका इस्तेमाल तब करें, जब किसी को कहना हो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. दोस्तों gratitude का मतलब होता है शुक्रगुजार रहना.
- I don’t know how to thank you- कहते हैं ना मुझे तो समझ ही नहीं मैं कैसे आपका धन्यवाद करू.
- I don’t know what i would do without you- कहते हैं मैं तुम्हारे बिना क्या करूंगी, या कैसे काम को पूरा करुंगी.
- I I don’t have words to thank you- मेरे पास तुम्हें शुक्रिया बाेलने के लिए शब्द ही नहीं है.
मत कहो- You Are Wellcome ! Thank You के जवाब में – 4 Smart English Phrases
- Glad to help – मदद करके खुशी हुई
- That’s Alright – सब ठीक है
- Not A Problem – कोई परेशानी नहीं हैं
- My Pleasure – मुझे बहुत खुशी हैं.
इसे भी पढ़े :