Top 5 Independence Day Speech In Hindi 2024: 15 अगस्त पर वीररस भाषण | स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2024

Independence Day Speech In Hindi 2024/15 August Per Bhashan Hindi Mein : स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2024 (Independance Day Speech In Hindi) का हिंदी भाषा में कैसे और किस प्रकार लिखना है. 15 अगस्त पर वीररस और देश भक्ति से ओतप्रोत भाषण (15 August Speech In Hindi) की तैयारी कैसे करें हम आपकों हमारे पोस्ट के जरिए बताएंगे. क्योंकि स्कूल, कॉलेज, टीचर्स और संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2024 और स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 2024 लिखने-पढ़ने का आयोजन किए जाने की परंपरा जाता है. 75वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day Speech In Hindi 2024) पर कोरोना महामारी के चलते 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम फर्स्ट नेशन ऑलवेज फर्स्ट रखी गई है.

देश के 15वें प्रधानमंत्री दिल्ली स्थित लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर ओज पूर्ण भाषण देंगे और ध्वजारोहण कर देशवासियों को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (75th Indpendence Day Essay In Hindi 2024), स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2024, स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, स्वतंत्रता दिवस निबंध हिंदी, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 100 शब्द, 15 अगस्त कोट्स 15 अगस्त पर भाषण, 15 अगस्त पर भाषण 2024, 15 अगस्त पर निबंध, 15 अगस्त पर निबंध 2024, 15 अगस्त का गाना, 15 अगस्त के गाना, 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में, 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में, 15 अगस्त 1947 का इतिहास, 15 अगस्त पर शायरी गूगल ट्रेंड्स पर टॉप पर सर्च किया जा रहा है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2024 का सुज्जित हिंदी भाषा में कैसे लिखना है और 15 अगस्त पर जोशभरा भाषण की तैयारी कैसे करें हम आपको बताएंगे. तो अनुरोध है आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

Independence Day Speech 2024 For Students In Hindi

1. स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 कक्षा 8 तक के लिए (Latest 15 August Independence Day Speech In Hindi 2024)

आदरणीय अतिथिगण, आदरणीय प्रधानाचार्यजी, यहां उपस्थित सभी अध्यापकगण, अभिभावक और मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, आज हम यहां पर आजादी के 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष में एकत्रित हुए है. सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ/देती हूँ. 15 अगस्त स्वतंत्र भारत का राष्ट्रीय पर्व है. भारत देश वर्ष 1857- वर्ष 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के पश्चात ही ब्रिटिश आक्रांताओं से 15 अगस्त वर्ष 1947 को मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना. इस दिन को भारतवासी “स्वतंत्रता दिवस” के रूप में बेहद ही उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाते हैं.

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनकी जिंदगी में मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,

जिनका लहू भारत के काम आया है !!

स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन और सरल भाषण

स्वतंत्रता संग्राम का आरंभ तब से हुआ जब मंगल पांडे नामक क्रांतिकारी को ब्रिटिश हुकूमत के अंग्रेज अधिकारी ने गोली मारी थी. इसी से नाराज सम्पूर्ण भारत देशवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई. दोस्तों बता दूं कि, हमें और हमारे देश को ब्रिटिशों से यह आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है. भारत को आजादी दिलाने के लिए हजारों क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया जैसे कि- महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लोक मान्य तिलक, लाला लाजपत रायमदनलाल ढींगरा और खुदीराम बोस आदि. आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने बिहार के चंपारण से सत्याग्रह आंदोलन चलाया. इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कई बार जेल भी जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य भारत देश को ब्रिटिश शासन की गुलामी से आजादी दिलाना था. क्रांतिकारियों द्वारा आजादी की लड़ाई में काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात फलस्वरूप वे सफल भी हुए. स्वतंत्रता सेनानिओं के लिए कुछ लाइनें कहना चाहूंगी/चाहूंगा –

नमन है उन वीरों को जिन्होंने इस देश को बचाया,
गुलामी की मजबूत बेड़ियों को,
अपने बलिदान के रक्त से पिघलाया,
और भारत माँ को आजाद है कराया।

15 अगस्त पर बेहद ही जोशीला भाषण

15 अगस्त वर्ष 1947 को भारत के संविधान में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया. इसी दिन देश के आजाद होने पर भारतवर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहरा कर देशवासियों को संबोधित किया था. जिसके बाद से प्रतिवर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल लिखे पर झंडा फहराते है, राष्ट्रगान गाया जाता है, सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों से श्रद्धांजलि दी जाती है. देश के प्रधानमंत्री हर साल देशवासियों जोश से भरा भाषण देकर सम्बोधित करते है. सेना द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च निकाला जाता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी भारतवासियों के मन में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ पूर्ण जोश रहता है. आजादी के बाद भारत देश अब विकास की राह में चल पड़ा है. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी विद्यालय, कॉलिज, शैक्षणिक संस्थान, बाजार, शासकीय और अशासकीय कार्यालय और कारखानों में अवकाश रहता है. इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित रहता है. जगह-जगह पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. स्कूलों, कॉलिजों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी विद्यार्थी भाग लेते है और देशभक्ति के गीत गाते है, कोई कविता सुनाता है तो कोई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत पर नृत्य करते है.

15 august par bhashan shayari ke saath

15 August भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है. यह दिन हर भारतीयों के हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार करता है. स्वतंत्रता दिवस हमें इस बात बात की याद दिलाता हैं कि, हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है, जिसकी रक्षा हमें हर कीमत पर करनी है. चाहे हमें इसके लिए अपने प्राणों की आहुति क्यों ना देना पड़े. इस प्रकार हम आजादी के उत्साह को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है. राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते हैं. जाते-जाते मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी/चाहूंगा कि –

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन ले लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान,
आजादी की खुशियाँ मनाकर लो शपथ ये कि,
बनाएंगे देश भारत को और भी महान।

जय हिन्द !………. जय भारत !……..

Independence Day Speech 2024 For Principals & Teachers In Hindi

2. प्रिंसिपल और शिक्षकों के लिए स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 (Independence Day Speech For Principal & Teachers In Hindi)

आदरणीय प्राचार्य जी, गुरूजन और यहां उपस्थित मेरे प्यारे साथियों आज (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी यहां पर एकत्र हुए है. और मुझे आप सभी के समक्ष स्वतंत्रता दिवस की इस शुभ बेला पर अपने विचार रखने का मौका मिला है, यह मेरा सौभाग्य है. सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. दोस्तों क्या आप जानते हैं इस वर्ष भारत का कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है ? इस वर्ष भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. आज मैं स्वतंत्रता दिवस पर अपने कुछ विचार आपके सामने रखने जा रहा/रही हूँ. जिसकी शुरुआत में कुछ लाइनों से कर रही हूं –

जब आँख खुलें तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो टी यादें हिन्दुस्तान की हों,
हम मर भी जाएँ टी कोई गम नहीं….
मरते वक्त मिटटी हिन्दुस्तान की हो।

भारत 200 सालों तक ब्रिटिश शासन का गुलाम रहा है. देश को आजाद कराने के लिए हमारे देश के हजारों स्वतंत्रता सेनानिओं जैसे – बाल गंगाधर तिलक, लोक मान्य तिलक, पंडित जवाहरलाल नेहरू, माहत्मा गांधी, लाला लाजपत राय, खुदीराम बोस, सुभाष चंद्र बोस और मंगल पांडे आदि ने बलिदान दिए और अत्याचार सहते हुए भी वे देश को आजादी दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहें. साल 1857-1947 तक स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के बाद और काफी अत्याचार सहने के बाद 15 अगस्त वर्ष 1947 को हमारा भारत देश ब्रिटिश हुकूमत की गुलाम बेड़ियों से मुक्त हुआ और सभी भारतवासियों ने स्वतंत्र भारत में आजादी की सांस ली. आज के स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कुछ शब्द कहना चाहुँगी/चाहुँगा.

फांसी चढ़ गए और सीने और गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते है ,
जो मिट गए देश पर,
हम शहीदों को प्रणाम करते है।

Independence Day Speech 2024 For High School 10th Students In Hindi

3. हाई स्कूल के छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 (Independence Day Speech For High School Students In Hindi)

दोस्तों नमस्कार , सर्वप्रथम आप सभी उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत – बहुत हार्दिक शुभकामनाएं , जैसा की आप जानते हैं की आज हमारा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है. जो हमारे देश और हम सभी नागरिकों के लिए गौरवशाली पल है. ब्रिटिश आक्रांताओं के 200 वर्षों के शासन के बाद हमें आजादी मिलीं. दोस्तों आपकों पता ही होगा की अंग्रेजों से यह आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली. स्वतंत्रता को पाने के लिए देश के महापुरुषों ( महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल आदि ) और स्वतंत्रता सेनानियों ने त्याग , तपस्या और अपने रक्त का बलिदान दिया तब जाकर ये आजादी मिलीं. जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तो अंग्रेजों ने हम भारतीयों के ऊपर कठोर से कठोर अत्याचार किए. दोस्तों मैं आपको बताता हूँ की गुलामी के समय भारतीयों को किसी भी सरकारी संस्था के उच्च पद नहीं रखा जाता था. आजादी के पहले तक सभी उच्च पद इंग्लेड के रहवासियों और अंग्रेजों को ही दिए जाते थे.

दोस्तों आपको बताते चलूं कि, देश में अंग्रेजों का आगमन व्यापार के उद्देश्य को लेकर हुआ था. लेकिन जब अंग्रेजों ने देखा की देश तो पूरी तरह से बंटा हुआ हैं लोग जाति और धर्म के नाम पर एक दूसरे को मरने मारने के लिए तैयार हैं.  देश के अंदर हर राजा की अपने राज्य और राजधानी हैं और इनके बीच हमेशा ही युद्ध एवं लड़ाइयां चलती रहती हैं. यह सब कुछ देख अंग्रेजों ने सोचा की क्यों ना इस परिस्थिति का लाभ उठाया जाय. अंग्रेजों ने आपस में देश के विभिन्न राज्यों के राजाओं को लड़वाया और अपना शासन स्थापित करने में कामयाब रहें. और हुआ वहीं धीरे – धीरे इस तरह की रणनीति अपनाते हुए पूरे भारत देश पर अंग्रेजों ने कब्जा कर लिया. ब्रिटिश हुकूमत के शासन को देश से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पहली क्रांति सन 1857 में मानी जाती है. जब महान क्रन्तिकारी मंगल पांडे ने उत्तर प्रदेश की मेरठ छावनी में अंग्रेजों के द्वारा दी गयी बंदूक को चलाने से मना कर दिया था. कारण बंदूकों में इस्तेमाल होने वाले कारतूसों को गाय की चर्बी से बनाया जाता था. ऐसे में क्योंकि मंगल पांडे एक ब्राह्मण थे तो उन्होंने इस चर्बी वाली कारतूस बन्दूक को चलाने से मना कर दिया. जिसने पूरे देश में क्रांति की ज्वाला को और अधिक भड़का दिया. जिसके बाद पूरे भारत देश में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की नीति शुरू हुई. मित्रों इसके बाद महान क्रांतिकारियों के सालों के अथक प्रयासों के बाद हमें 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से शासन से आजादी मिली. जिसको देश का स्वाधीनता या कहें की स्वतंत्रता दिवस कहा गया. धन्यवाद मित्रों अपनी वाणी को विराम देता हूं, भारत माता की जय , जय हिन्द……

Independence Day Speech 2024 For School 11th Class Students In Hindi

4. छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 (Independence Day Speech For Students In Hindi)

दोस्तों वैसे तो आपने 15 अगस्त पर बहुत से भाषण सुने होंगे. यदि आप 15 अगस्त पर स्पीच की तैयारी कर रहे हैं. तो हमारे द्वारा लेख के जरिए 15 अगस्त पर दी जाने वाली स्पीच के कुछ उदाहरण देकर आपकों समझाया गया है कि, स्वतंत्रता दिवस पर बोले जाने वाली Speech (भाषण) कैसा और कितना बड़ा या छोटा होना चाहिए. भाषण की शुरुआत में आपकों सबसे पहले आदरणीय अतिथियों और अपने शिक्षकों के सम्मान में दो लाइनें बोलना चाहिए. नीचे हमारे द्वारा भाषण के कुछ प्रारूप यानी कि नमूनें बताएं गए है-

माननीय शिक्षकगण , आदरणीय अतिथिगण सभी को मेरा सादर प्रणाम. दोस्तों और साथियों आज के इस स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला या मौके पर मैं आप सभी को दिल से 15 अगस्त की शुभकामनाएं देता हूँ. दोस्तों मैं इस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर कहना चाहता हूँ की यह आज़ादी हमने बड़े संघर्षों और मुश्किलों से पाई है. आज़ादी का महत्व वहीं समझ सकता हैं जिसने बरसों तक गुलामी की बेड़ियों में दिन गुजारें हैं. आप तो जानते हैं की देश के महापुरुषों देश के प्रति अपना सबकुछ न्यौछावर और बलिदान देकर हमें ये आज़ादी दिलवाई है. बता दूं कि, 15 अगस्त 1947 को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के द्वारा लाल किले पर तिरंगा झंडा लहराने के साथ ही भारत में एक नए आज़ाद युग की शुरुआत हुई. 15 अगस्त के दिन लाल किले पर झंडा फहराने की यह परम्परा वर्तमान समय तक निभाई जा रही है और भविष्य में भी सतत जारी रहेगी. जो भी देश के वर्तमान प्रधानमंत्री होते हैं वह 15 अगस्त के दिन लाल किले पर झंडा फहराते हैं. 15 अगस्त किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं यह सम्पूर्ण देश का त्यौहार होता है. लेकिन वर्तमान तकनीकि युग को देखते हुए मैं यह कहना चाहूंगा की जिस सुन्दर भारत देश की कल्पना हमारे महापुरुषों ने की थी. क्या हम वैसा देश बनाने की ओर अग्रसर हैं जहाँ आए दिन देश में घोटाले , भ्रष्टाचार , आदि के मामले पढ़ने और सुनने को मिलते हैं. दोस्तों हम सभी को अपने प्रयासों से देश की यह तस्वीर बदलनी होगी. अंत मैं दोस्तों यही कहना चाहूंगा की यह देश हम सबके लिए राष्ट्रिय एकता का प्रतीक है. हम सब आपसी झगड़ों को भुलाकर भाईचारे और देशभक्ति की भावना के साथ आपस में मिलकर रहना चाहिए. साथ ही सौहार्द के साथ लोकतांत्रित इस देश को सुन्दर बनाना चाहिए. वन्दे मातरम , इंकलाब जिंदाबाद के शब्दों के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देना चाहता हूँ. धन्यवाद………………

Independence Day Speech 2024 For School 12th Class Students In Hindi

5. स्कूली छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 (Independence Day Speech For School Students In Hindi)

सभी मित्रगण को नमस्कार , Respectfully Guest और मेरे प्यारे भारतवासियों आज हमारा देश बेद ही जोश और उमंग के साथ अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हम सभी जानते हैं की हमारे देश को आज़ाद हुए 75 साल पूर्ण हो चुके हैं. दोस्तों जैसा की आपको पता है की हर साल 15 अगस्त के दिन देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिल्ली के लाल किले पर देश का तिरंगा झंडा फहराया जाता है. पर दोस्तों मैं आपके साथ अपने देश के तिरंगे झंडे से संबंधित कुछ जानकारियां साझा करना चाहता हूँ उम्मींद करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारियां आपको जरूर पसंद आएगी।

  • मित्रों जो तिरंगा झंडा हम आज देखते हैं जिसे हम राष्ट्रीय ध्वज माना है. उसका डिज़ाइन किसने तैयार किया था ? यदि आपको नहीं पता तो चलिए मैं आपको बताता हूँ.
  • दोस्तों मैं आपको बता दूँ की आज के राष्ट्रीय ध्वज की परिकल्पना मद्रास (वर्तमान में आंध्र प्रदेश) के मछलीपट्नम के रहने वाले महान क्रन्तिकारी और देशभक्त पिंगली वैंकया ने की थी. उन्होंने ही आज के राष्ट्रीय ध्वज जिसमें केसरिया, सफ़ेद और हरे रंग की तीन पट्टियां और सफ़ेद पट्टी में अशोक चक्र स्थित है का Design तैयार किया था.
  • पिंगली वैंकया ने झंडे का डिज़ाइन तब तैयार किया था. जब वह बॉम्वोलार्ट कंबोडिया कपास अनुसन्धान केंद्र में कपास की विभिन्न फसलों के तुलनात्मक अध्ययन कर रहे थे.
  • आपकों जानना जरूरी है कि, सन 1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अखिल भारतीय सम्मेलन में ध्वज के तिरंगे डिज़ाइन को सम्पूर्ण सभा के द्वारा सर्वसम्मिति के साथ स्वीकार कर लिया गया.

लेकिन दोस्तों मैं आपसे कहना चाहता हूँ की आज कल हम देखते हैं की 15 अगस्त के दिन तो सभी स्कूल , कॉलेज और कार्यालयों में देशभक्ति के कार्यक्रमों के द्वारा सभी अपनी देशभक्ति दिखाते हैं, परन्तु जब अगले दिन हम देखते हैं की छोटे – छोटे बने देश के तिरंगे झंडे को लोगों ने यहाँ वहां कूड़े में फेंका होता है. जो लोग 15 अगस्त को अपनी देशभक्ति दिखा रहे थे. वहीं अगले दिन भारतीय ध्वज का अपमान करते हुए दिखाई देते हैं. मित्रों मैं आपसे कहना चाहूंगा की यह अनुशासन हीनता का परिचय है. हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज का पूरे वर्ष क्या मरते दम तक सम्मान करना चाहिए. इस तरह की हरकतों से पूरी दुनिया में हमारा और हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कम होता है. दोस्तों मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए की जिससे हमारे देश के मान सम्मान को ठेस पहुंचे. अंत में मैं भारत माता की जय , जय हिन्द , जय जवान जय किसान आदि शब्दों के साथ अपने भाषण को खत्म करना चाहूंगा. मंच से जाते जाते अपने देश के संबंध में प्रसिद्ध यह एक पंक्ति कहना चाहूंगा.

सारे जहां से अच्छा , हिन्दोस्तां हमारा।।

मित्रों आओ हम सब मिलकर एक ऐसाअपने देश हिंदुस्तान ऐसा बनाये जो दुनिया में सबसे प्यारा और अच्छा हो…

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!!

‘Blood rain’ to fall over Suffolk as Saharan dust cloud sweeps in ‘देसी लुक’ में शिल्पी राज, खूबसूरत अदाओं ने लूटी महफिल ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने काउच पर बैठकर दिए ऐसे पोज, चर्चा में आ गईं तस्वीरें “I HATE IT” कहने के Different तरीके ? 10 Benefits Daily Yoga Practice 10 Fruits Names in Hindi 10 हजार में आने वाले धांसू स्मार्टफोन, Rs 1 में करें बुक 11 या 12, किस दिन है रक्षाबंधन, जानिए सही तिथि 2 LINES PUNJABI SHAYARI 48 की उम्र में मलाइका पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी About India Independence Day Amazing Facts About Bank of America Arjun Kapoor REACTS to marriage rumours with ladylove Malaika in cryptic post! Attitude Status For Girls | गर्ल्स रॉयल स्टेटस Bachedani Me Ganth In Hindi Bakra Eid 2022 Kab Hai | बकरा ईद 2022 में कब हैं Best “Merry Christmas!” Wishes Best New-ish Christmas Songs BEST Punjabi Shayari
‘Blood rain’ to fall over Suffolk as Saharan dust cloud sweeps in ‘देसी लुक’ में शिल्पी राज, खूबसूरत अदाओं ने लूटी महफिल ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने काउच पर बैठकर दिए ऐसे पोज, चर्चा में आ गईं तस्वीरें “I HATE IT” कहने के Different तरीके ? 10 Benefits Daily Yoga Practice 10 Fruits Names in Hindi 10 हजार में आने वाले धांसू स्मार्टफोन, Rs 1 में करें बुक 11 या 12, किस दिन है रक्षाबंधन, जानिए सही तिथि 2 LINES PUNJABI SHAYARI 48 की उम्र में मलाइका पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी About India Independence Day Amazing Facts About Bank of America Arjun Kapoor REACTS to marriage rumours with ladylove Malaika in cryptic post! Attitude Status For Girls | गर्ल्स रॉयल स्टेटस Bachedani Me Ganth In Hindi Bakra Eid 2022 Kab Hai | बकरा ईद 2022 में कब हैं Best “Merry Christmas!” Wishes Best New-ish Christmas Songs BEST Punjabi Shayari