तिल खाने से क्या होता है | Til Khaane Se Kya Hota Hai | Til Ka Tel Khane Ke Fayde
दोस्तों आपने घर की रसोई में मसालों के डिब्बों में तिल तो जरूर देखा होगा. अक्सर हमें मकर संक्राति के अवसर पर तिल के लड्डू खाने को मिलते है. क्या जानते हैं, तिल का तेल हमारे शरीर के लिए एक रामबाण औषधि है, यह असंख्य रोगों के लिए रामबाण दवा है. यदि आप तिल के बारे में बेहद ही शून्य ज्ञान रखते हैं, तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर आए हैं. आज इस Article में आपकों बताएंगे कि, तिल खाने से क्या होता है और तिल खाने के फायदे और नुक्सान से संबधित संपूर्ण जानकारी आपकों देने वाले हैं.
इतना ही नहीं इस Article के जरिए हम आपकों तिल खाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे- तिल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं, तिल के तेल के फायदे और नुक्सान, तिल के तेल की कीमत, तिल की खेती कब होती है इत्यादि सभी आवश्यक जानकारी विस्तृत रूप में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article तिल खाने से क्या होता है. तो लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.
Til Khane Se Kya Hota Hai
Table of Contents
तिल में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. यह प्रोटीन का बेहतरीन स्त्रोत माना जाता है. यह हमारी मांसपेशियों और हड्डियों के निर्माण और मजबूती में मददगार होता है. तिल के सेवन से शरीर को ऊर्जा की प्राप्ति होती है और हमारे शरीर का वजन नियंत्रण में रहता है. तिल में Anti-Cancer जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते है. यह कैंसर जैसे गंभीर रोग के खतरे को कम करने और उससे लड़ने में सहायता करते हैं. इसके अलावा तिल हमारे respiratory system से जुड़ी बीमारी के खतरे को कम करने में भी सहायक होता है. तिल के सेवन से कुछ लोगो को एलर्जी की समस्यां हो सकती है. इसके अधिक सेवन से त्वचा सम्बंधित परेशानी जैसे खुजली, दाग, लाल निशान और जलन आदि भी हो सकती है.
Til Khane Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi
तिल खाने से होने वाले फायदे और नुकसान निम्नलिखित है :
Til Khane Ke Fayde
- तिल, प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है, जो मांसपेशियों और हड्डियों के निर्माण में सहायक होता है.
- तिल के सेवन से शरीर को ऊर्जा की प्राप्ति होती है.
- वजन के नियंत्रण में भी तिल मददगार होता है.
- तिल शरीर में Insulin के Level को Control करता है और Diabetes के लक्षणों को सामान्य करने में भी सहायक है.
- तिल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जिस वजह से यह फ्री रेडिकल्स को खत्म करने और शरीर को बीमारी से बचाने में लाभदायक होता हैं.
- तिल में एंटी-एथेरोजेनिक गुण भी पाया जाता है, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
- तिल में एंटीकैंसर जैसे तत्व भी मौजूद है जो कैंसर के खतरे को कम करने और उससे बचने में सहायक होता है.
- तिल श्वशन तंत्र से जुडी बीमारी के खतरे को कम करने में भी सहायक होता है.
- तिल आँखों की रौशनी को ठीक करने और बढ़ने में भी सहायक है.
- तिल में मौजूद एंटीहाइपरटेंसिव गुण लौ ब्लड प्रेशर की समस्यां को दूर करने में भी सहायक है.
Til Khane Ke Nuksan
- तिल के सेवन से कुछ लोगो को एलर्जी जैसी गंभीर परेशानी हो सकती है.
- तिल का अधिक मात्रा में सेवन त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है और आपको त्वचा सम्बंधित परेशानी जैसे खुजली, लाल निशान, जलन आदि हो सकती है.
- गर्भवती महिला को तिल के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए.
Til Se Kya Kya Banta Hai
तिल से कई तरह के व्यंजन बनाये जाते है. यहाँ हम आपको कुछ बता रहे है :
- तिल के लड्डू
- तिल की चक्की
- तिल की सब्जी
- तिल का नाश्ता (खांडवी) आदि.
- Ganja खाने से क्या होता है – गांजा का नशा कैसे उतारे, फायदे और नुकसान
- दूध गिरने से क्या होता है – दूध गिरने का मतलब, सपना, ताबीर, नुक्सान
तिल का तेल कैसे खाएं
तिल के तेल का सेवन आप कई तरह से कर सकते है :
- तिल के तेल को आप सब्जी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है और इसे खा सकते है.
- कई बार सलाद के ऊपर भी आप तिल के तेल को डालकर इसका सेवन कर सकते है.
- इसके आलावा तिल के तेल को आप सुप में भी इस्तेमाल कर पी सकते है.
तिल का तेल खाने से क्या होता है
दोस्तों तिल का तेल Vitamin E का एक बेहतरीन स्त्रोत होता है. Vitamin E Anti-Oxidant की तरह काम करता है, जो मानव शरीर को Free Radicals से बचाकर सैकड़ोंं प्रकार की बीमारियों के खतरे को कम करने में फायदेमंद होता है. सफेद तिल का तेल, Blood Sugar को नियंत्रित और मधुमेह के नुकसानदायक प्रभाव को कम कर सकता है.
तिल का तेल हृदय रोग को ठीक करने और डाइबिटीज के खतरे को कम करने में असरदार होता है. तिल के तेल में Anti-Oxidant गुण पाए जाते है, जो हृदय को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में सहायक होता है.
इसके अलावा तिल का तेल Cholesterol को नियंत्रित करने और हृदय सम्बन्धी परेशानियों को दूर करने में भी लाभदायक है. तिल का तेल जोड़ो के दर्द और दांत के दर्द को दूर करने में भी लाभदायक है. इसके आलावा यह आँखों की रौशनी के लिए भी फायदेमंद होता है.
तिल का तेल Poly-Unsaturated Fatty Acids से युक्त होता है जो High Blood Pressure के रोगी के रक्तचाप को बढ़ने से रोकता है. तिल का तेल अनिद्रा को दूर करने में भी असरदार माना जाता है.
तिल के तेल में Anti Bacterial गुण मौजूद होते है जो Scalp को पर्याप्त पोषण प्रदान करने में मदद करता है और Scalp को संक्रमण से दूर करने में लाभदायक है.
कुछ लोगो को तिल के तेल से एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है. तिल के तेल में कैलोरी भी अधिक होती है, जिस वजह से इसके अधिक सेवन से शरीर का वजन बढ़ सकता है.
- BT 36 Capsule से क्या होता है- बीटी 36 कैप्सूल के फायदे,नुकसान,Side Effects
- Sindoor क्या होता है – खाने से क्या होता है, खाने के फायदे और नुकसान
Til Ka Tel Khane Ke Fayde
- तिल का तेल Blood Sugar को नियंत्रित करने में और मधुमेह के नुकसानदायक प्रभाव को कम करने में फायदेमंद होता है.
- तिल का तेल हृदय रोग के खतरे को कम करने और इसे ठीक करने में लाभदायक होता है.
- डाइबिटीज के खतरे को कम करने में असरदार होता है.
- उच्च रक्तचाप के नियंत्रण में असरदार होता है.
- तिल के तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते है जो स्कैल्प को पर्याप्त पोषण प्रदान करने और स्कैल्प को संक्रमण से दूर करने में लाभदायक है.
- आँखों की रौशनी को बढ़ाने में भी तिल का तेल फायदेमंद होता है.
- तिल का तेल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कण्ट्रोल करता है.
तिल के लड्डू कैसे बनते हैं
तिल के लड्डू बनाने के लिए निचे दिए गए निर्देशों का पालन करे :
आवश्यक सामग्री :
- 1 कप सफेद तिल
- 1/2 कप खोया
- 1/2 कप गुड़
- 2 छोटी चम्मच कनोला आयल
- 2 बड़ी चम्मच फुल क्रीम दूध
- एक चुटकी केसर
तिल के लड्डू बनाने की विधि :
- सबसे पहले एक पैन लें और उसमें तेल डालकर गर्म करे.
- तेल गरम हो जाने के बाद फिर इसमें तिल डालें.
- अब इसे कुछ देर तक लगातर चलाते रहे, जब तक की तिल हल्के सुनहरे न हो जाएं.
- फिर पैन को चूल्हे से हटा लें और अब भूने हुए तिल को एक प्लेट में निकाल लीजिए.
- इसके आगे अब दूध को गरम कर ले और फिर उस गर्म दूध में केसर को भिगों दें।
- अब आपने जिस पैन में तिल को भुना था उसमें गुड़ को डालकर पिघालें या गर्म करे, इसे तब तक लगातर चलाये जब तक की यह पिघल कर आधा न रह जाए.
- अब इस पिघले हुए गुड़ के सख्त होने से पहले इसमें केसर वाला दूध डालकर मिलाएं. फिर इसमें खोया और तिल को डालकर चम्मच से अच्छी तरह से मिक्स करें.
- अब इस तैयार मिश्रण में ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, दाग, पिस्ता, अखरोट आदि भी डाल सकते हैं. जिससे यह स्वाद में और भी अच्छा लगे.
- अब अपने हाथो में थोड़ा सा तेल लगाकर तैयार मिश्रण की मदद से सामान्य आकार के लडूड बनाएं.
आपके तिल के लड्डू तैयार है जिसे आप सर्व कर सकते है और खा सकते है.
Til Khaane Se Kya Hota Hai – FAQs
हर राज्य में इसकी कीमत भिन्न-भिन्न है. इस समय काला तिल 12,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है. कुछ जगह यह कीमत अधिक हो सकती है. इसकी कीमत लीटर में 120 से लेकर 140 रुपये प्रति लीटर तक है.
तिल की खेती जुलाई के महीने में की जाती है. जुलाई महीने में इसकी खेती करना फायदेमंद माना जाता है. क्योकि इस समय पर जमीन में नमी होती है जिस वजह से इसका उत्पादन बेहतर हो पाता है.
लड्डू, चक्की, सब्जी, सुप, मिठाई आदि.
Rs.12,000/- रुपये प्रति क़्वींटल.
Rs.120/- से Rs.140/- रुपये प्रति लीटर.
दोस्तों आशा करते हैं कि, आपको हमारी यह पोस्ट तिल खाने से क्या होता है और तिल खाने के फायदे और नुक्सान, पसंद आई होगी. यदि आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है