Newsसेहत

चुटकियों में तैयार करें तिरंगा सैंडविच, जानिएं बनाने की विधि

PROMOTED CONTENT

Tricolor Sandwich Recipe : सैंडविच आजकल हर घर में सुबह नाश्ते में बनाया जाता है। बच्चों को बेहद ही पसंद होता है। कम समय में तैयार होने वाले रैसिपी को नौकरी पेशा भी बेहद पसंद करते हैं, तो इसे दीजिए कुछ अलग रंग। देशभक्ति के पर्व को और खास बनाने के लिए बनाएं तिरंगा सैंडविच।

PROMOTED CONTENT

भारत के राष्ट्रीय ध्वज का हर आयु वर्ग सम्मान करता है। बच्‍चे हों या फिर बूढ़े, हर किसी को अपने तिरंगे से अत्‍यंत प्‍यार है। इस 26 जनवरी पर क्‍यूं ना कुछ हट कर किया जाए और अपने परिवार वालों को एक सुंदर सा सरप्राइज दिया जाए। क्‍यूं ना हम अपनी खुशी को अपने खाने से दिखाएं। Tricolor Sandwich Recipe

दोस्तों लेख के जरिए हम आपकों तिरंगा सैंडविच बनाना सिखाएंगे जो देखने में बिल्‍कुल भारत के तिरंगे जैसा दिखता है। इस सैंडविच में हरे, नारंगी और सफेद रंग भारतीय तिरंगे के समान दिखाई देंगे। तो चलिये देखते हैं ट्राई कलर सैंडविच बनाने की विधि।

इसे भी पढ़े : गणतंत्र दिवस स्पेशल तिरंगा कोकोनट बर्फी बनाने की विधि

Tricolor Sandwich Recipe

आवश्यक सामग्री :-

  • 6 ब्रेड पीस
  • आधा कप मक्खन
  • ग्रीन लेयर के लिए
  • आधा कप पनीर, कद्दूकस किया हुआ
  • पुदीना चटनी
  • स्वादानुसार नमक
  • केसरिया लेयर के लिए
  • आधा कर कद्दूकस किया हुआ गाजर
  • 2 बड़ा चम्मच मेयोनीज
  • स्वादानुसार नमक
  • तिरंगी बर्फी बनाने की विधि

बनाने की विधि :-

  • सबसे पहले ब्रेड की स्‍लाइस पर बटर लगाए.
  • इसके बाद ग्रीन लेयर के लिए एक कटोरे में पनीर, पुदीना चटनी और नमक को मिलाएं.
  • जिसके बाद दूसरे कटोरे में घिसी गाजर, मेयोनीज और नमक मिक्स कर केसरिया लेयर तैयार कर लें.
  • ब्रेड स्‍लाइस पर हरा लेयर बिछाएं अब एक दूसरी ब्रेड रखें और इसके पर ऑरेंज लेयर बिछाए इसके बाद तीसरी ब्रेड स्‍लाइस रखें.
  • चाकू से इन्‍हें एक साथ तिकोना काटें और सर्व करें.

इसे भी पढ़े : 

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status