BiographyNews

स्वस्तिका मुख़र्जी खन्ना का जीवन परिचय | Swastika Mukherjee Biography In Hindi

स्वस्तिका मुख़र्जी खन्ना का जीवन परिचय |
Swastika Mukherjee Biography, Wiki, Age, Family, Husband, Net Worth, Show, Movies, Serial In Hindi

स्वस्तिका मुख़र्जी एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री है, जो अधिकांश बंगाली फिल्मों में अभिनय करती है. वह लोकप्रिय अभिनेता संतू मुखर्जी की बेटी हैं. ‘ममता’ इस फिल्म में कार्य करने के बाद उन्हें लोकप्रियता प्राप्त हुई. वर्ष 2020 में वह ‘पाताल लोक’ इस अमेज़न वेब सीरीज में ‘डॉली मेहरा’ का अभिनय करते हुए देखी गई. आइये स्वस्तिका मुख़र्जी का जीवन परिचय विस्तार से ज्ञान अर्जन करते हैं.

swastika-mukherjee-biography-hindi

स्वस्तिका मुख़र्जी का जीवन परिचय | Swastika Mukherjee Biography in Hindi

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)स्वस्तिका मुख़र्जी
जन्म (Date of Birth)13 दिसंबर 1980
आयु41 वर्ष (2021 तक)
जन्म स्थान (Birth Place)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
पिता का नाम (Father Name)संतू मुखोपाध्याय
माता का नाम (Mother Name)गोपा
पति का नाम (Husband Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation )अभिनेत्री
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं
भाई-बहन (Siblings)एक बहन
अवार्ड (Award)विशिष्ट सेवा पदक

प्रारम्भिक जीवन | Early Life

स्वस्तिका मुख़र्जी का जन्म 13 दिसंबर 1980 को पश्चिम बंगाल प्रांत के कोलकाता शहर में हुआ था. वह बचपन में अपने पिता संतू मुखोपाध्याय, छोटी बहन अजोपा और मां गोपा के संग रहती थी. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मेल स्कूल, कोलकाता, सेंट टेरेसा स्कूल और गोखले मेमोरियल स्कूल से पूर्ण की. 1998 में 18 साल की उम्र में, उन्होंने रवींद्र संगीत गायक प्रतिपादक सागर सेन के बेटे गायक प्रमीत सेन से विवाह कर लिया.

swastika-mukherjee-biography-hindi

उन्होंने गर्भवती होने पर अपने पति के ऊपर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और अपने घर से बाहर बंद करने का आरोप लगाया, जिसके चलते वर्ष 2000 में उनके पति सेन ने तलाक ले लिया. आगे चल कर तलाक लेने का विचार बदल दिया गया. अदालत के निर्णय के अनुसार स्वस्तिका मुख़र्जी के द्वारा किये गए आरोप झूठे थे. वर्ष 2000 में उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम अन्वेषा रखा गया था.

करियर की शुरुआत | Swastika Mukherjee Career

साल 2001 में स्वस्तिका मुख़र्जी ने आनंद शंकर सेंटर फॉर कल्चर में दाखिला लिया, जहाँ उन्होंने अनुभवी तनुश्री शंकर से बेहतरीन नृत्य सीखा. उनकी फिल्म ‘मस्तान’ के दौरान उन्होंने कलाकार जीत को डेट करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद में उन्होंने ब्रेक फेल के सेट पर परमब्रत चटर्जी के साथ एक रिश्ता शुरू किया था. वह अभी भी कानूनी रूप से विवाहित थी, उन्होंने चटर्जी के खिलाफ आपराधिक व्यभिचार और एक विवाहित महिला को लुभाने का आरोप लगाया. यह सिलसिला तब ख़तम हुआ जब चटर्जी ब्रिस्टल के लिए रवाना हो गए. वे एक साथ कई फिल्मों में दिखाई दी, जिनमें क्रांति, कृष्णकांतर विल और पार्टनर शामिल हैं.

swastika-mukherjee-biography-hindi

स्वस्तिका मुख़र्जी की फिल्मे | Swastika Mukherjee Films

  • मस्तान (2004)
  • क्रिमिनल (2004)
  • मंत्रा (2005)
  • क्रान्ति (2006)
  • हेलो कोलकाता (2008)
  • ब्योमकेश बक्शी (2010)
  • बसंता उत्सव (2013)
  • मिशवर रावहोशयो (2014)
  • कीर्ति रॉय (2016)
  • आमी अश्बो फिरे (2018)
  • थे स्टोनमैन मर्डर्स (2019)
  • पाताल लोक (2020)

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status