BiographyNews

सोफी टर्नर का जीवन परिचय | Sophie Turner Biography in Hindi

सोफी टर्नर का जीवन परिचय| Sophie Turner Biography, Wiki, Age, Family, Net worth, Boyfriend, Movies, Awards & Affair In Hindi

सोफी टर्नर एक विश्च प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल है. वह अपने शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाती है. वह भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की जेठानी है. उन्होंने टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इस टीवी शो की मदद से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली. चलिए तो आज पोस्ट के जरिए सोफी टर्नर का जीवन परिचय को विस्तार से जानते है.

sophie-turner-biography-in-hindi

प्रार्थमिक जीवन | Sophie Turner Early Life

नामसोफी टर्नर
जन्मतिथि21 फरवरी 1996
जन्मस्थाननॉर्थम्प्टन, इंग्लैंड
पिता का नामएंड्रयू टर्नर (वितरण कंपनी में कामगार)
माता का नामसैली टर्नर (स्कूल टीचर)
भाई का नामजेम्स टर्नर, विल टर्नर
स्कूली पढाईकिंग्स हाई स्कूल फॉर गर्ल्स
बॉयफ्रेंडजो जोनस (गायक)
पतिजो जोनस (गायक)
राष्ट्रीयताब्रिटिश
धर्मईसाई
शौकयात्रा करना और पढ़ना
Sophie Turner Early Life

करियर | Sophie Turner Career

2009 में, महज 15 साल की आयु में सोफी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी श्रृंखला “गेम ऑफ थ्रोन्स” से की थी. संसा यह उनका पहला टीवी रोले था. टर्नर के ड्रामा शिक्षक ने उन्हें ऑडिशन में हिस्सा लेने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने बालों में वीक लगाना शुरू कर दिया. 2012 में उन्हें उनके काम केलिए ‘यंग आर्टिस्ट अवार्ड’ से नवाजा गया. 2013 में, उन्हें ‘अनादर मि’ इस फिल्म केलिए मुख्य अदाकारा के रूप में चुना गया था. 2013 में ही उन्हें ‘दी थर्टीन टेल’ इस फिल्म में भी अभिनय करने का मौका मिला

2016 से सोफी ने अमेरिकी गायक जो जोनास को डेट करना शुरू किया. इसके चलते 2017 में उन्होंने सगाई की और 1 मई 2019 को लॉस वेगास, नेवादा में शादी कर ली. सोफी अपने पति के साथ लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में रहती है. जुलाई 2020 में टर्नर ने बेटी को जन्म दिया.

फिल्में तथा टीवी शो | Sophie Turner Films and TV shows

फिल्मसालसन्मान तथा पुरस्कार
Another Me2013
Barely Lethal2015
X-Men: Apocalypse2016Kids Choice Awards (2017)
Josie2018
Dark Phoenix2019Teen Choice Awards (2019)
Heavy2019
Sophie Turner Films
टीवी शोसालसन्मान तथा पुरस्कार
Game of Thrones2011–2019Screen Actors Guild Award (2011)
Scream Awards (2011)
Young Artist Award (2012)
Screen Actors Guild Awards (2013)
Screen Actors Guild Awards (2014)
Empire Hero Award (2015)
Ewwy Award (2015)
Screen Actors Guild Awards (2015)
Ewwy Award (2016)
Screen Actors Guild Award (2016)
Screen Actors Guild Award (2017)
Saturn Award (2019)
Primetime Emmy Award (2019)
The Thirteenth Tale2013
Survive2020
Home Movie: The Princess Bride2020
The Prince2021
The Staircase2021
Sophie Turner Shows

रोचक बातें | Sophie Turner Interesting Facts

  • 2020 के अनुसार, सोफी की नेट वर्थ $8 मिलियन है.
  • टर्नर तूफान और सीवेज गटारो से डरती है.
  • वह 2014 में जेम्स Mcvey को भी डेट कर चुकी है.
  • उनकी जुड़वा बहनों की जन्म से पहले मौत हो गयी.
  • वह तीन साल की उम्र से ‘प्लेबॉक्स थिएटर कंपनी’ की सदस्य रही हैं.
  • उन्हें घोड़ो से एलर्जी है.
  • TLC शो उनका पसंदीदा रियलिटी शो है.
  • उन्होंने शो से एक सह-कलाकार कुत्ते को अपनाया, जिसका नाम ज़ुन्नि है.
  • सोफी ने इस बात की पुष्टि कि वह जब पहली बार जस्टिन बीबर से मिली थी तो वह रोई थी और एक कोठरी में छिप गई थी.
  • प्रसिद्धि केलिए वह सोशल मीडिया को श्रेय देती है.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status