Newsबड़ी खबर

क्रैश टेस्ट में चमकी Renault triber, जानें कितनी हैं सेफ्टी

कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में Renault की Triber बेहद ही लोकप्रिय कार है, यह कार हमेशा आपकी कम कीमत और बढ़िया परफॉरमेंस के चलते ग्राहकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहती है. यदि आपके पास भी Triber है या फिर आप इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि Global NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में Triber को 4 स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है.

GNCAP ने इस Triber को #SaferCarsForIndia कैम्पेन के अंतर्गत टेस्ट किया है, जिसमें ड्रायवर की सुरक्षा की दृष्टि से इस MPV को 4 स्टार रेटिंग मिली है. दूसरी ओर बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है. टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल लिया गया था उसमें बेसिक सेफ़्टी फीचर्स दिए गए थें, जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर इत्यादि.

क्रैश टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि, Triber चालक के सीने को मामूली सुरक्षा और फ्रंट सीट पर बैठने वाले सहयात्री (कोड्राइवर) के सीने को काफी सुरक्षित रखता है. Renault Triber को इस क्रैश टेस्ट में 18प्लस की सेफ्टी में कुल 17 अंकों में से 11.62 अंक मिले हैं वहीं चाइल्ड सेफ़्टी में इस Triber को 49 में से 27 प्वाइंट्स मिले हैं.

कॉम्पैक्ट MPV वर्ग में Triber एक बेहद ही अच्छी कार है. इसमें स्पेस काफी बड़ा है. इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह बनाई गई है, लेकिन पीछे (3rd रो में ) केवल 2 छोटे बच्चे ही बैठ सकते हैं, लेकिन इसके बूट में सामान रखने की जगह नहीं है.

इसमें  8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो नेविगेशन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. Triber में क्लटर-फ्री लेआउट के साथ एक डुअल-टोन थीम केबिन दिया जाएगा. डायमेंशन की बात करें तो कार की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1739 mm और ऊंचाई 1643 mm और व्हीलबेस 2636 mm है. कार का ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है.

renault-triber-gets-4-star-rating-in-global-ncap-crash-test

चलिए अब इसके इंजन का रुख करते हैं, इसमें पावरफुर 999 cc, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है. 72 PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है.आपके लिए Triber एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

सुरक्षा के लिए नई Renault Triber में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैण्डर्ड, चार एयरबैग्स (टॉप मॉडल में) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे खास सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. Renault Triber की एक्स-शो रूम कीमत 5.30 लाख रुपये से लेकर 7.82 लाख रुपये तक है.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए