Newsसेहत

Paneer Face Pack: हफ्ते में एक बार चेहरे पर जरूर लगाएं पनीर का फेस पैक

Paneer Face Pack:  पनीर का नाम सुनते ही शाकाहारी लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. पनीर की सब्जी खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होती है. भारत के कई प्रांतों में इसे कॉटेज चीज़ के नाम से भी जाना जाता है. भारत में पनीर को भिन्न-भिन्न तरीकों से बनाया जाता है. पनीर सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सेहत के साथ ही पनीर (Paneer Ka Face Pack) स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. हम आपको पनीर के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं-Also Read –भारत के टॉप 10 ब्रा ब्रांड 2021, जानें खासियत – Best Bra Brands in India

paneer-face-pack-apply-paneer-face-pack-on-the-face-once-a-week-know-here-the-method

सामग्री

पनीर के टुकड़े- 1 या 2
नींबू का रस- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल- 2

विधि

– सबसे पहले पनीर को मैश कर पेस्ट बना लें.

– इस पेस्ट में विटामिन ई कैप्सूल, नींबू का रस और शहद मिलाएं.

– इस फेस पैक को लगाने से पहले स्किन को अच्छे से साफ कर लें.

– इस फेस पैक को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं.

– 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. इस फेस पैक को हफ्ते में 1 बार लगाएं.

स्किन पर पनीर के फायदे

पनीर स्किन को अंदर से पोषण देता है. साथ ही यह स्किन को नमी भी प्रदान करता है. इसका इस्तेमाल कर स्किन काफी खिली-खिली नजर आती है. पनीर एक नेचुरल क्लींजर, मॉइश्चराइजर और टोनर है.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status