News

Betel Leaf Benefits For Men: रोजाना रात में सोने से पहले खा लें सिर्फ 1 पान

PROMOTED CONTENT

Paan Benefits For Men: भारत में सदियों से पान खाए जाने की परंपरा है. बिहार का मगही पान पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. कई प्रांतों में तो शादी-ब्याह में पान खाना बेहद ही शुभ माना जाता है. पान कई प्रकार के होते हैं. पान में कई तरह की चीजें मिलाई जाती है. जो सेहत के लिए लाभदायक होती हैं. पान के पत्तों का उपयोग पूजा-पाठ आदि शुभ कार्यों में भी किया जाता है. पान एक औषधि की तरह भी काम करता है. विवाहित पुरुषों के लिए पान का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-

PROMOTED CONTENT

paan-benefits-for-men-married-men-should-eat-only-1-paan-every-night

यौन शक्ति बढ़ाने में मददगार- पान के पत्ते में एंटी-डायबिटिक, एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-इंफेक्टिव, एंटी-सेप्टिक और दुर्गंध दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं. इसका सेवन करने से टेस्टोस्टोरोन हार्मोन का स्तर भी बढ़ता है. इससे पुरुषों में लिबिडो बढ़ता है. पान पुरुषों की फिजिकल लाइफ को सीधे तौर पर असर करता है.

कब्ज- यदि आप लंबे समय से कब्ज की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आप कुछ दिन तक लगातार खाना खाने के बाद पान का सेवन करें, आपको जबरजस्त लाभ होगा. इसके लिए आप पान के पत्ते के टुकड़े करके एक गिलास पानी में डालकर रातभर रख दें. यह पानी अगली सुबह खाली पेट पी लें.

घाव भरने में करेगा मदद- पान के पत्तों का उपयोग शरीर पर लगे घाव को ठीक करने के लिए भी किया जाता है. पान में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व घाव को जल्दी भरने में सहायता करता है. चोट पर लगाने के लिए पान के पत्ते का रस निकाल कर घाव पर लगाएं और फिर इसी पत्ते से ढक कर पट्टी से बांध दें.

PROMOTED CONTENT

पाचन क्रिया सही रखता है- पान के पत्ते से पाचन सुचारू रहता है. खाने के बाद यदि कोई एक पत्ता पान का खाता है तो उसके पेट में दर्द, गैस और सीने में जलन जैसी समस्याओं से राहत मिल जाएगी.

(अस्वीकारण: लेख में दी गई सलाह केवल सामान्य जानकारी है. ये एक्सपर्ट की राय नहीं है.)

इसे भी पढ़े :

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status