NagdaNews

Nagda News: घर से बिना बताए निकले नाबालिक का शव नग्न हालत में चंबल में तैरता मिला

घर से बिना बताए निकले नाबािलक का शव नग्न हालत में चंबल में तैरता मिला, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा । Nagda News: The body of a minor was found floating in Chambal naked without leaving the house.

बीते दो दिन पूर्व घर से बिना बताए नाबालिक का शव नायन डेम स्थित चंबल नदी में नग्न हालत में तैरता हुआ मिला। मृतक का नाम 16 वर्षीय शुदांशु पिता कैलाश मरमट निवासी अशोक कॉलोनी है। मृतक घरवालों से बिना कुछ बताए दो दिन पूर्व घर से निकला था, जिसकी तलाश के बाद गुरुवार को मृतक के पिता कैलाश मरमट द्वारा बिरलाग्राम थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।

बिरलाग्राम थाना प्रभारी करणसिंह पाल ने बताया कि, अशोक कॉलोनी निवासी कैलाश पिता केशव मरमट द्वारा उनके पुत्र शुदांशु के घर से बिना बताए कहीं चले की शिकायत की गई थी। जिसके बाद गुरुवार देर शाम को नायन डेम स्थित चंबल नदी में नाबालिक का शव तैरता हुआ पाया गया। शव नग्न अवस्था में पाया गया, वहीं नदी के किनारे मृतक के कपड़े और चप्पल रखे मिले। मामले में मृग कायम कर शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status