नागदा न्यूज : दुष्कर्म के विरोध में अभाविप ने छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला फूंका
नागदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागदा इकाई द्वारा बुधवार दोपहर को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 25 नवम्बर कों जनजाति छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में प्रर्दशन किया गया। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में जनजाति समाज की बेटियां सुरक्षित नही हैं। दिनों दिन जिस प्रकार बलात्कार के मामले छ्त्तीसगढ़ की कांगेस सरकार के शासनकाल में बढ़ रहे हैं इससे महिलाओ के प्रति सरकार की घ्रणित मानसिकता को दर्शाती है।
छत्तीसगढ़ सरकार बेटियों के साथ न्याय करने में असफल साबित हो रही है। जिस प्रकार पुलिस या तंत्र प्रशासन सरकार के ईशारे पर काम कर रहा है वह बड़ा निदनीय है। अ.भा.वि.प. मांग करती है कि जनजाति छात्रा को न्याय मिले इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में अ.भा.वि.प. नागदा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला जलाया गया।
nagda news : असिस्टेंट प्रबंधक की तलाश में बिहार जाएगा दल
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना, नगर मंत्री जुबैर कुरेशी, नगर सहमंत्री तरुण रघुवंशी, चेतन चौहान, नगर उपाध्यक्ष कमल सोनगरा, छोटू मावर, अमन प्रजापत, एसएफडी प्रमुख मोनू यादव, मीडिया प्रभारी निखिल परिहार, हनुमान माली ,विशाल कांठा आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप