
नागदा के शिव के मंदिरों में हुआ चमत्कार, नंदी और शिव की प्रतिमा पीने लगी पानी । Miracle happened in Nagda’s Shiva temples, Nandi and Shiva’s idol started drinking water
नागदा के खाचरौद समेत तमाम देहाती क्षेत्रों में शनिवार को भगवान शिव और नंदीजी के पानी पीने की सूचना पर मंदिरों में भीड़ जुट गई। लोगों ने इनकों जी भरकर पानी पिलाया। श्रद्धालुओं का कहना था कि उनके हाथों से नंदी और शिवजी की मूर्तियों ने पानी पिया है।
दोपहर करीब 3 बजे नागदा और आसपास के क्षेत्रों में यह सूचना आग की तरह फैल गई। देर शाम तक लोगों का पानी पिलाने को लेकर शहर के शिव मंदिरों में तांता लगा रहा। पाड्ल्याकलां के शीतलामाता मंदिर में दोपहर 3 बजे नंदी के पानी पीने की सूचना पर मंदिर में भीड़ लगी रही।

इसके बाद शहरवासियों ने नंदी को पानी पिलाना शुरू कर दिया। नागदा के बड़े गणपति मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, शीतलामाता मंदिर में अनेक श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच गए। श्रद्धालु मुकेश प्रजापत, रमा बाई आदि ने बताया कि जब वे चम्मच में पानी लेकर नंदी के मुंह पर लगा रहे थे तो चम्मच खाली हो रहा है।
इसे भी पढ़े :
- Chaitra Navratri 2022, know the date from establishment of Kalash to Navami
- 150+ त अक्षर से शुरू होने वाले लवली गर्ल्स नेम | त अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू लड़कियों के नाम | त लवली गर्ल्स नेम 2022





