NagdaNews

नागदा के शिव के मंदिरों में हुआ चमत्कार, नंदी और शिव की प्रतिमा पीने लगी पानी

नागदा के शिव के मंदिरों में हुआ चमत्कार, नंदी और शिव की प्रतिमा पीने लगी पानी । Miracle happened in Nagda’s Shiva temples, Nandi and Shiva’s idol started drinking water

नागदा के खाचरौद समेत तमाम देहाती क्षेत्रों में शनिवार को भगवान शिव और नंदीजी के पानी पीने की सूचना पर मंदिरों में भीड़ जुट गई। लोगों ने इनकों जी भरकर पानी पिलाया। श्रद्धालुओं का कहना था कि उनके हाथों से नंदी और शिवजी की मूर्तियों ने पानी पिया है।

दोपहर करीब 3 बजे नागदा और आसपास के क्षेत्रों में यह सूचना आग की तरह फैल गई। देर शाम तक लोगों का पानी पिलाने को लेकर शहर के शिव मंदिरों में तांता लगा रहा। पाड्ल्याकलां के शीतलामाता मंदिर में दोपहर 3 बजे नंदी के पानी पीने की सूचना पर मंदिर में भीड़ लगी रही।

IMG20220305142736 News Mug

इसके बाद शहरवासियों ने नंदी को पानी पिलाना शुरू कर दिया। नागदा के बड़े गणपति मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, शीतलामाता मंदिर में अनेक श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच गए। श्रद्धालु मुकेश प्रजापत, रमा बाई आदि ने बताया कि जब वे चम्मच में पानी लेकर नंदी के मुंह पर लगा रहे थे तो चम्मच खाली हो रहा है।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status