Biography

यूट्यूबर मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi

मनीष कश्यप का जीवन परिचय [आयु, जन्म, परिवार, संपत्ति, पेशा, ताजा ख़बर, शिक्षा, फिल्म, कैरियर] Manish Kashyap Biography in Hindi [caste, age, date of birth, education, career, profession, family, property, latest news, social media]

आज इस लेख के माध्यम से हम मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप का जीवन परिचय जानेंगे। बता दें कि, हाल ही में यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न जिलों की टीम ने मनीष कश्यप के घर पहुंचकर कार्रवाई की है। कार्रवाई मझौलिया थाना क्षेत्र के महना डुमरी गांव में हुई। मनीष बिहार का एक ऐसा चर्चित चेहरा हैं, जिनको लोग उनके अच्छे व्यक्तित्व और ईमानदारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने के चलते ‘Son of Bihar’ के नाम से जानने लगे हैं।

सन ऑफ बिहार के नाम से मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, इन दिनों इनका नाम बेहद ही चर्चा में है। इनकी निडरता के कारण आज पूरे देश में Manish Kashyap अपना लोहा मना चुके है। मनीष कश्यप बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

कश्यप सच तक न्यूज़ चैनल के जरिए बिहार की अर्थव्यवस्था तथा प्रशासनिक सेवाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते है। यह सरकारी तंत्र के अंदर हो रही धांधली के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं। इनकी यूट्यूब वीडियो को लोग लाखों में देखते हैं तथा कमेंट में भ्रष्ट शासन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए बताते रहते हैं आज इस इमानदार पुरुष को के बारे में हर एक जानकारी बताएँगे इस लिए पोस्ट पर अंत तक बने रहे। यदि पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर करें।

मनीष कश्यप का जीवन परिचय – Kashyap Biography in Hindi

पूरा नामत्रिपुरारी कुमार तिवारी
निक नेममनीष कश्यप
जन्म तिथि9 मार्च 1991
जन्म स्थानडुमरी महनवा, पश्चिमी चंपारण (बिहार)
उम्र34 साल
व्यवसायसिविल इंजीनियर और न्यूज रिपोर्टर
धर्महिन्दू
जातिब्राह्मण
हाइट5 फिट 8 इंच
न्यूज चैनल नामSach Tak News
पॉपुलर होने का कारणनिडर पत्रकारिता
राष्ट्रियताभारतीय

Manish Kashyap Social Media Account

Social Media NameUser ID
InstagramErmanishkasyap
FaceBookManish Kasyap- Son Of Bihar
YouTubeSACH TAK NEWS
Websitehttps://sachtaknews.com/

मनीष कश्यप का जन्म

सन ऑफ बिहार के नाम से मशहूर मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 बिहार प्रांत के पश्चिम चंपारण जिले के बहुत ही छोटे से गांव डुमरी महनवा में हुआ। Manish Kashyap के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है। जो कि, भारतीय सेना में सेवारत थे। इनके एक भाई निजी कंपनी में काम करते है। मनीष कश्यप ने अब तक अपना विवाह नहीं किया है, उनका कहना है कि, मुझ जैसे क्रांतिकारी को कौन अपनी बेटी देगा।

वर्तमान समय में यह बिहार में रहकर ही बतौर यूट्यूबर काम कर रहे हैं कई बार यह देश के अलग-अलग राज्य में जाकर भी पत्रकारिता करते हैं।

पिता का नामउदित कुमार तिवारी
माता का नामजल्दी अपडेट करेंगे
पत्नी का नामअविवाहित
भाई का नामअभी मौजून नहीं है

मनीष कश्यप का शिक्षा

मनीष कश्यप बचपन से ही पढ़ाई में बेहद रूचि लेते थे। यह अपनी स्कूल में होनहार बच्चों की गिनती में शामिल थे। कश्यप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा चंपारण से ही 2007 में पूरी की, जिसके बाद 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी कर वह महाराष्ट्र पहुंचे। जहां पर पर सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री 2016 में प्राप्त की थी।

इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करने के बाद Manish Kashyap ने कहीं पर भी नौकरी करने की बजाय वापस अपने राज्य बिहार लौट आए और यूट्यबूर बनना स्वीकार किया। देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को सच तक न्यूज़ के द्वारा बुलंद किया।

स्कूली शिक्षाप्राथमिक शिक्षा डुमरी महनवा से
कॉलेज शिक्षासावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे
डिग्रीसिविल इंजीनियर

मनीष कश्यप कैरियर

दोस्तों जैसा कि, कश्यप को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि, यह युवक सच्चाई और अच्छाई का बहुत ही बड़ा और मजबूत स्तम्भ हैं जिसे सिर्फ हिलाने के लिए बड़े – बड़ो का पसीना छूट जाएगा।

दोस्तों, बहुत सारे लोग यूट्यूबर मनीष जी के निडर और ईमानदार होने के चलते इनकी तुलना पटना के बेस्ट शिक्षक खान सर से करने लगे हैं। लोगों का कहना हैं कि, न्यूज़ में मनीष कश्यप और एजुकेशन में खान सर की कोई तुलना नहीं है।

मनीष कश्यप ने पत्रकारिता के अलावा 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत चमकाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे। उन्होंने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

इनके चुनाव में उतरने को लेकर कुछ विवाद भी हुआ था। लेकिन यूट्यूबर मनीष जी ने इन सब बातों पर ध्यान न देते हुए जनता के भलाई के लिए चुनावी समर में मजबूती से कदम रखा।

चुनाव के समय दाखिल हलफनामे में इन्होंने बताया था कि इनके खिलाफ Y कैटेगरी के 6 आपराधिक मामले दर्ज है। इनका चुनावी घोषणा पत्र पूरे बिहार में सबसे अधिक चर्चा का कारण बना था। इन्होंने अपने घोषणापत्र में कोर्ट से एफिडेविट कराकर शपथ पत्र जारी किया था।

इस शपथ पत्र में लिखा था कि मेरे द्वारा किये गए वादे यदि पूरा करने में असफल रहा तो जनता मुझपर मुकदमा कर सकती है। लेकिन इतने ईमानदार छवि होने के बावजूद इनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

मनीष कश्यप और खान सर का संबंध

manish-kashyap-biography-in-hindi
यूट्यूबर मनीष कश्यप

मनीष जी भी खान सर के बारे में कहते हैं कि- मैं भले ही खान नहीं हूँ, लेकिन मैं इस खान की बहुत इज्जत करता हूँ। ये सच भी है कि ये दोनों अपने-अपने क्षेत्र के महारथी है।

मनीष कश्यप (सच तक न्यूज) नेट वर्थ

मनीष कश्यप ने विधानसभा चुनाव 2020 में दिए जानकारी के अनुसार इनके पास चल सम्पति 15 लाख 40 हजार, अचल संपत्ति 20 लाख की है तथा कुल आय 4 लाख 20 हजार रुपये हैं।

मनीष कश्यप के साथ विवाद

अक्सर जो लोग ईमानदारी के साथ कोई काम करते हैं, लोगों का मदद करते हैं उनका नाम किसी न किसी विवाद से जरूर जोड़ दिया जाता है।

इनके साथ भी ऐसा ही होता है। निडर होकर सरकार और उनके प्रशासन का सच बताने के लिए लोग उन पर दबंगई और जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हैं। कई लोग कहते हैं कि वे कैमरा के आड़ में अधिकारियों से बदतमीजी करते हैं।

हाल ही में SMA Type 1 नामक विशेष बीमारी से पीड़ित बिहार के पटना के एक छोटे से बच्चे आयांश के लिए अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से लोगों को सहायता करने के लिए प्रेरित करने के लिए लोग उनपर तरह-तरह इल्जाम लगा रहे हैं।

दरअसल में इस बीमारी के लिए 16 करोड़ रुपये का का एक इंजेक्शन लगता है। लेकिन आयांश के माता-पिता के पास आयांश के इलाज के लिए इतने पैसे नहीं है। जिसके कारण वे लोगों से मदद करने की अपील कर रहे हैं।

यहीं बात मनीष जी ने अपने न्यूज़ के माध्यम से लोगों को कहीं जिसके बाद लोग उनको आयांश के नाम पैसा ठगी करने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद मनीष जी ने सबके सामने आकर इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि जो लोग किसी का मदद नहीं कर सकते हैं वहीं लोग इस तरह के बेबुनियाद आरोप किसी पर लगाते हैं।

मनीष कश्यप की बात

वैचारिक मतभेद हैं उनके धुर दक्षिणपंथी विचारधारा से मैं सहमत न हूँ , लेकिन बिहार जैसे राज्य में सीना तान के सिस्टम से सवाल करने के उनके अंदाज का कायल मैं भी हूं मुझे मनीष कश्यप या फिर किसी को भी कोख में या जाति चुनने का अधिकार किसी को नहीं मिला था , कोई भी जाति या धर्म चुनकर जन्म नहीं लेता हैं। किसी खास जातियों या धर्म से होना ही किसी का गुनाहों नहीं हो जाता हैं।

आज एक राजपूतों माता और यादव पिता के निर्दोष मासूम पुत्र आयांश के मदद करने के आवज में कुछ जातिवादी कीड़े मनीष कश्यप को उनके माता-पिता को और उनकी जाति को गालियां दे रहा हैं। मनीष कश्यप चंपारण के एक बाढ़ प्रभावित गांव महानवा के रहने वाले हैं मनीष के दादा जी भारत-चीन युद्ध में भाग लेने वाले फौजी थे , मनीष के पिता जी भी फौज में हैं।

मनीष जब भ्रस्ट सिस्टम से लड़ते हैं तो वो किसी एक जाति विशेष के लिए न होता हैं वो बिहार के आम आवाम के लिए होता हैं। मनीष आज बिहार के बेसहारा मजलूमों का आवाज बन चुके हैं। मैन स्ट्रीम मीडिया के कैमरा का चमक और नेता जी का फार्च्यूनर जहां तक नहीं पहुंच पाता हैं उनलोगों का आवाज और सहारा हैं मनीष।

मैंने भी सुना है (चुना नहीं है) की मैं भूमिहार हूं और मनीष भी उसी भूमिहार समुदाय से आते हैं , आज चंद जातिवादी कीड़े मनीष को भूमिहार होने के वजह से गालियां दे रहे हैं , उनलोगों से मैं निवेदनपूर्वक कहना चाहता हूं कि मनीष का वैचारिक विरोध कीजिये कोई समस्या नहीं हैं लेकिन अगर आप मनीष का भूमिहार होने के वजह से विरोध करेंगे।

तो उनलोगों से डंके की चोट पे मैं और मेरा समाज कह देना चाहता हैं कि जब तक आप हमारे जाति – धर्म के अस्मिता का सम्मान करेंगे तभी तक आप सम्मान के हकदार बने रहेंगे यदि आपने हमारी निजता में हस्तक्षेप किया तो ये समाज आपको करारा जवाब देगा चाहे आप कोई भी हो।

मैं जातिवादी नहीं हूं लेकिन जाति इस देश का सच्चाई हैं इसे कोई नकार नहीं सकता , जाति व्यवस्था दरकने के बजाय सिस्टम के भी दोष के कारण मजबूत ही होते जा रहा हैं , अगर कभी जाति व्यवस्था के टूटने का आसार दिखा तो आप हमें जाति तोड़ने वालों के अगली पंक्ति में पाएंगे लेकिन जब तक जाति व्यवस्था हैं तब तक सबको एक दूसरे की जातिय अस्मिता का सम्मान करना चाहिए।

मनीष से वैचारिक सवाल कीजिये वैचारिक विरोध कीजिये लेकिन अगर आप मनीष का भूमिहार होने के वजह से विरोध कीजियेगा , उनकी माँ बहन को गालियां दीजियेगा तो फिर हम समझेंगे की आप मनीष के ही नहीं बल्कि हम सभी के माँ बहन को गालियां दे रहे हैं और फिर करारा जवाब मिलेगा आपको मनीष आपके हमारे हम सबके लिए भ्रस्ट सिस्टम से लड़ रहे हैं।

उनको लड़ने दीजिये तभी एक सुंदर बिहार का निर्माण होगा , अपने कुंठित झूठे जातिवादी दम्भ गुमान के कारण मनीष को जाति के दलदल में मत घसिटिये।
जय हिंद
जय बिहार

इसे भी पढ़े :

FAQ

 

Q : मनीष कश्यप मोबाइल नंबर क्या है?

Ans. पत्रकार मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर 9709920218 हैं

Q : मनीष कश्यप का घर कहां है?

Ans: बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिले के बहुत ही छोटे से गांव डुमरी महनवा के रहने वाले हैं।

Q : मनीष कश्यप को कितना वोट मिला?

Ans : इस विधानसभा चुनाव  में तीसरे नंबर पर रहे अनुमानित तौर पर उन्हें कुल 9239 वोट मिला

Q : मनीष कश्यप फेसबुक पेज का नाम

Q : मनीष कश्यप किस जात के है?

Ans : ब्राह्मण

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए