News

Indian Insult Kaba: भारतीय युवक ने पवित्र काबा पर लगाया हिन्दू भगवान का फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Indian Insult Kaba: एक भारतीय युवक द्वारा मुस्लिम तीर्थ काबा पर हिंदू भगवान का फोटो एडिट कर उनकी भावनाओं को आहत किया है. मामले में साऊदी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि, सऊदी अरब पुलिस ने पवित्र काबा पर बैठे एक हिंदू भगवान को फोटोशॉप करने के आरोप में एक भारतीय प्रवासी शंकर पोन्नम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अपराधी युवक एक हिंदू भारतीय नागरिक है जो अल मजमाह खंड के तामीर क्षेत्र में कृषि कार्य करता है. पुलिस ने फेसबुक पर पवित्र काबा की छत पर बैठे एक हिंदू भगवान 🕋 की तस्वीर अपलोड करके मुस्लिम लोगों की धार्मिक की भावनाओं को आहत करने के आरोप में शंकर पोन्नम को गिरफ्तार किया.

उनके कृत्य से सोशल मीडिया पर विरोध और अस्वीकृति का माहोल उत्पन्न हुआ है. युवक द्वारा किए गए आपराधिक मामले की जांच की गई. जिसके बाद अल-मजमाह में उसका पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन जब्त कर उसकी जांच कर रही है. हालांकि पुलिस के पकड़े जाने के बाद युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है? बसंत पंचमी क्यों मनाते हैं
new News MugPeriod में Lip Kiss करने से क्या होता है100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animalsnew News MugENO पीने के फायदे और नुकसान
अनसुनें रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े यहां !new News MugValentine Day क्यों मनाते हैं? 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
new News Mug1000+ रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े यहां !400+आज का सुविचार
new News Mug गणेश चतुर्थी का इतिहास 350+ प्रसिद्ध दोहे 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status