देखिये ब्लाउज़ स्लीव के स्टाइलिश नए डिजाइन । blouse sleeves 15 modern styles
महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले ब्लाउज़ की खूबसूरती में उसकी स्लीव (बाँहों) की डिजाइन का रोल शायद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. ब्लाउज़ का अगला हिस्सा तो काफी हद तक पल्लू से ढ़क जाता है, लेकिन पीछे के हिस्से को छिपा पानी मुश्किल होता है. लेकिन स्लीव का डिजाइन आगे, पीछे और साइड से – हर तरफ से दिखता है। इसलिए ब्लाउज़ सिलवाते समय यह जरूरी है कि आप बाँहों पर अधिक ध्यान दें. आजकल वैसे भी ब्लाउज़ स्लीव के हजारों नए अंदाज़ आ गए हैं. हमने इन्हीं डिज़ाइनों में से ढूंढ कर आपके लिए निकाले हैं ये 15 बेहद ही यूनिक स्टाइलिश स्लीव डिजाइन.
1. Vibrant Yellow Blouse with Puffed Sleeves
Table of Contents
यह खूबसूरत ब्लाउज़ चेन्नई की मशहूर ब्लाउज़ डिजाइनर श्रुति कन्नथ (Shruti Kannath) की रचना है. शादी-ब्याह, संगीत और धार्मिक कार्यक्रम, सभी मौकों पर यह ब्लाउज़ डिजाइन बेहद ही खूबसूरत लगेगा.
2. Stylish Blue Blouse
3. Minimalist Sleeve
अब इससे छोटी स्लीव भला और क्या होगी। पर क्या खूबसूरत लग रहा है यह सुनहरा ब्लाउज़.
4. Comfy & Elegant Blouse Sleeve Style
5. Long Sleeved Simple Cotton Blouse
6. Minimum Length Sleeve with a Pretty Pink Edge
7. Silk Ribbon Blouse – Off Shoulder Sleeve
8. Zero Sleeve, All Frills
9. Butterfly Sleeves
इस तरह के ब्लाउज़ स्लीव डिजाइन को बटरफ्लाई (तितली) स्लीव कहते हैं. बैल स्लीव से मिलता-जुलता स्टाइल। पर बटरफ्लाई स्लीव आपके हाथों के एक छोटे से हिस्से को ही ढकती है, पूरे हाथों को नहीं.
स्टाइल टिप: एक प्लेन साड़ी या लगभग प्लेन साड़ी, जैसा कि ऊपर चित्र में आप देख सकते हैं, के साथ एक गहरे रंग का ब्लाउज़ पसंद करिए. जिसके बाद उस पर सिलवाइए बटरफ्लाई स्लीव. सिम्पल भी लगेगा स्टाइलिश भी.
10. Time Capsule Blouse
इसे दुल्हन का खास ब्लाउज़ कहा जाता है.
11. Pink Sleeves with Pearly Holes
12. Glittering Bell Sleeves
सोने जैसा दमकता यह बैल स्लीव ब्लाउज़ डिजाइन लहंगा और साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगेगा. किसी बेहद खास दिन के लिए चुनिये इस स्टाइल को.
13. Buttoned Full Sleeve Blouse
14. Full Sleeve Blouse Inspired by Christian Brides
15. Another Minimalist Sleeve Design
इसे भी पढ़े :