Newsभैंरट

होली स्पेशल : भांग की चटनी बनाने की विधि

दोस्तों होली का पर्व आने वाला है. होली के मौके पर भांग हर बार बनाई जाती है लेकिन क्यों न इस बार भांग की चटनी की बनाई जाएं. भांग की चटनी (Bhang Chutney Recipe)  सबसे अधिक उत्तराखंड में लोकप्रिय है. झटपट तैयार होने वाली इस चटनी को बनाने में आपको मात्र सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा.

चटनी भांग के बीज से तैयार की जाती है. बेहतरीन स्वाद के लिए इसमें पुदीने के पत्ते डाले जाते है. चटनी बनाने के लिए भांग के बीजों को भुना जाता है. जिसके बाद चटनी में खटास के लिए नींबू का रस डाला जाता है. इसे आप भांग के पकौड़ों के साथ भी खा सकते हैं. जिन्हें बनाना भी काफी आसान है.

bhang-chutney-recipe
Bhang ki chutney Recipes

आवश्यक सामग्री :

  • 50 ग्राम भांग के दाने
  • 2 हरी मिर्च
  • 3 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 2 टेबल स्पून पुदीना के पत्ते, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 3 टेबल स्पून पानी
  • 1/2 टी स्पून नमक

बनाने की वि​धि :

  • भांग की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले भांग के बीजों को मीडियम आंच पर एक पेन या कढाई में, भांग के चटकने तक भुने और एक प्लेट में निकाल लें.
  • इस बीच पेन को हिलाते रहे या चमच की सहायता से बीजों को चलाते रहें ताकी भांग के बीज जल ना जाएं. जलने से उनका स्वाद कड़वा हो जाता हैं.
  • जिसके बाद उसी पेन या कढ़ाई में जीरा और साबुत लाल मिर्च को मध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट तक भुने और प्लेट में रख लें.
  • अब धनिया पत्ती को पानी से धोकर साफ करके उसे काट लें और मिक्सर जार में डालें.
  • अब उसी मिक्सर जार में भुना भांग का बीज, भुना जीरा, साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च और नमक डालें और थोड़ा पानी डालें. और जार को बन्द दें.
  • इसके बाद मिक्सी में सभी सामग्री को पीस लें और बीच बीच में मिक्सी बन्द करके जरूरत के अनुसार पानी डालें. चटनी ना तो बहुत गाड़ी और ना बहुत पतली होनी चाहिए.
  • भांग की चटनी हल्की दरदरी ही पिसी जाती है. पीस जाने के बाद इसमें नींबू का रस मिलाए और मिक्स करें.
  • भांग की स्वादिष्ट चटनी बनकर तैयार है.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

DMCA.com Protection Status