Newsपड़ताल

ये लिक्विड खत्म कर देगा आपके टायर पंचर होने की टेंशन

PROMOTED CONTENT

ये लिक्विड खत्म कर देगा आपके टायर पंचर होने की टेंशन, महज 5 मिनट में ठीक होगा बड़े से बड़ा पंचर । anti tire puncture liquid can easily repair bike puncture in hindi

PROMOTED CONTENT

सफर के दौरान टायर पंचर (Tire Puncture) से तो आप बहुत बार परेशान हुए होंगे. कभी फैमली ट्रिप या ऑफिस टूर के दौरान टायर पंचर हो गया होगा, तो भी घर पर ही टायर की हवा निकल गई होगी. ऐसे में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिनके पास पास कार हो तो आपने झट से टायर बदल लिया होगा, इससे आपकी समस्या का समाधान जल्दी हो गया होगा.

anti-tire-puncture-liquid-can-easily-repair-bike-puncture-in-hindi
Anti Tire Puncture Liquid

लेकिन यदि आपके पास कोई दो पहिया वाहन हो तो फिर आपको हर हाल में मिस्त्री को खोजना पड़ेगा. लेकिन कई बार हमारा टायर ऐसे दिन पंचर हो जाता है जब कोई अवकाश हो तो मिस्त्री को खोजना भी लोहे के चने चबाने के समान हो जाता है. इतना ही नहीं जब हम कहीं बाहर जा रहे हों और बीच रास्ते में टायर पंचर हो जाए, तो परेशानी तो होती ही है. साथ ही हम अपने गंतव्य स्थान पर भी देरी से पहुँचते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लिक्विड (Anti Tire Puncture Liquid) के बारे में बताने जा रहे हैं जो टायर पंचर को महज 5 मिनट में सही कर देगा. यकिन नहीं हो रहा ना, लेकिन यह सच है.

anti-tire-puncture-liquid-can-easily-repair-bike-puncture-in-hindi
Anti Tire Puncture Liquid

कैसा है ये लिक्विड (Anti Tire Puncture Liquid)

यह एक प्रकार का तरल रासायनिक पदार्थ है जो कि आपके टायर पंचर को कुछ ही सेंकड में ठीक कर सकता है. चाहे आपका टायर ट्यूबलेस (Tubeless Tire) हो या ट्यूब वाला. दोनों प्रकार के टायरों के लिए ये लिक्विड कामयाब रहता है. लिक्विड को आप जब भी कभी लम्बी यात्रा पर या किसी ज़रूरी काम से, जैसे कि कोई परीक्षा देने, हवाई जहाज़ पकड़ने जा रहे हों तो इसे साथ ले लें. इससे यदि आपका टायर रास्ते में पंचर भी हो जाता है तो आपका ज़्यादा समय नहीं खराब होगा। साथ ही आपको मिस्त्री भी नहीं तलाशना पड़ेगा.

कैसे ठीक करता है पंचर

ये लिक्विड (Anti Tire Puncture Liquid) एक बोतल में आता है. जिसे आप बेहद आसानी से उपयोग कर सकते हैं, बस आपको सही तरीक़ा पता हो. इसको प्रयोग करने के लिए जब भी आपका टायर पंचर हो जाए इसकी बोतल पर एक एप्लीकेटर (Applicator) होता है. इसे आपकों टायर की नोजल पर लगाना होगा. लिक्विड टायर के अंदर चला जाएगा. टायर के अंदर जाने के बाद कुछ ही मिनटों में ये पंचर पर आसानी से फिक्स हो जाएगा. अब आप टायर में हवा भर दें. हवा भरकर आप फिर से अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं. समझिए आपका टायर पंचर ठीक हो गया.

PROMOTED CONTENT

anti-tire-puncture-liquid-can-easily-repair-bike-puncture-in-hindi
Anti Tire Puncture Liquid

केवल 300 रुपए है कीमत (Anti Tire Puncture Liquid)

इस लिक्विड क़ीमत महज़ 300 रुपए है. ऐसे में इसे आप इसे बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं. मालूम हो कि कोरोना काल के दौरान जब भी आप लंबी यात्रा पर निकलते हैं तो टायर गर्म हो जाते हैं. इससे टायर के पंचर होने की संभावना भी बढ़ जाती है. लेकिन ये लिक्विड टायर के अंदर डालने के बाद कूलेंट (Coolant) का काम भी करता है. लिक्विड को डालने के बाद आपका टायर गर्म भी नहीं होगा. जो कि आपके लिए डबल फायदे का सौदा साबित होगा. इसलिए जब भी आप अगली बार लंबी यात्रा का प्लान करें तो अपने साथ एक लिक्विड की बोतल ज़रूर ले लें.

इसे भी पढ़े :

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status