Nagda

प्रशासनिक अफसरों को सहआरोपी बनाएं जाने की मांग-अभय चोपड़ा

Nagda News. सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा द्वारा अवैध कालोनाईजरों  के साथ साथ एसडीएम, सीएमओ और अन्य सम्बंधितों को दोषी मानते हुए प्रकरण में सह आरोपी बनाए जाने की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन तहसील नागदा को दिया गया।

ज्ञापन मे मांग की गई कि अवैध कालोनी का डायवर्शन व विकास प्रशासकीय अधिकारी और नगर पालिका अधिकारियो की जानकारी में हुआ है। इसलिए सम्बंधित दोषियों को सह आरोपी बनाये जाने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़े : तिल और शहद खाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।

ज्ञापन में ग्वालियर खण्डपीठ के डब्ल्यू पी 104 14 / 2018 का हवाला देते हुए नगर पालिका अधि. 1961 कि धारा 293 ई के अन्तर्गत आरोपियो को संरक्षण देने पर सहआरोपी बनाने के निर्देश का पालन किए जाने की मांग करते हुए जिलाधीश कार्यालय व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मे भी सम्बंधित दोषी शासन के प्रतिनिधियो पर अपराधिक प्रकरण पजीबद्ध करने की मांग की है। तहसीलदार द्वारा ज्ञापन में वर्णित मांगो को वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किए जाने का आश्वासन दिया है।

abhay-chopra-demands-that-administrative-officers-be-made-co-accused
तहसील कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन की कॉपी। सोर्स : सोशल मीडिया

इसे भी पढ़े : बर्ड फ्लू ने नागदा में दी दस्तक, पहले दिन 15 कौए मृत मिले

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status