Nagda
शीत लहर में गर्म कपडों का वितरण
Nagda News. शीत लहर बढ़ने से रोटरेक्ट क्लब ऑफ शेषशयी कॉलेज द्वारा गरीब बस्ती व फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले गरीबों को गर्म कपड़ों का विरतण किया गया। कॉजेल के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत छोटे बच्चे, पुरुष व महिलाओं को शाल, स्वेटर, जरकीन कंबल एवं चादर दी गए। जानकारी क्लब अधयक्ष पवन डोडिया व पूर्व अध्यख सतीश गंगवाल द्वारा दी गई।
इसे भी पढ़े : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 4 लाख 21 हजार रुपए का सहयोग