Happy New Year Shayari Image Photo for Friends in Hindi – इस रोचक आर्टिकल में नूतन वर्ष पर दोस्तों के लिए बेहतरीन और चुनिंदा शायरी दी गई हैं। इसका सीधा कारण यह है कि, दोस्ती मनुष्य जिंदगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है।
नवीन वर्ष के उत्साह दोस्तों को याद किए बिना मनाया ही नहीं जा सकता है। जीवन में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जहाँ हम एक-दूसरे से खुलकर सभी प्रकार की बातों को एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं। नूतन वर्ष पर जब दोस्त साथ होते है तो ही घूमने का अपना अलग ही मजा होता है। दोस्तों के साथ ही पार्टी करने के आनंद को शब्दों को पिरोया ही नहीं जा सकता है। इस नए साल पर दोस्तों के लिए कुछ बेहतरीन शायरी जरूर पढ़े।
New Year Shayari for Friends in Hindi
Table of Contents
जिसकी हर बात दिल को खुश करे दें,
वो दोस्त वो यार कहाँ मिलेगा,
काम छोड़ो, नए साल की पार्टी करते हैं
यह मौक़ा बार-बार कहाँ मिलेगा।
Happy New Year 2023
खुशियों से तेरी झोली भरा जाएँ,
जिंदगी की हर समस्या का हो हल,
भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि
ऐ दोस्त, तू जीवन में हो सफल।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
नए साल पर दोस्तों के लिए शायरी
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।
Happy New Year 2023
खुशियों की बौछार है दोस्ती,
एक खूबसूरत प्यार है दोस्ती,
नए साल तो आते जाते रहते है
पर सदा बहार है दोस्ती।
हैप्पी न्यू ईयर
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
Happy New Year Shayari for Friends
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।
Happy New Year
दोस्ती चीज नहीं जताने की,
हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं, कि
नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की।
नव वर्ष मंगलमय हो
Happy New Year Dosti Shayari
सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारो से दिल की बात नहीं होती,
जिन दोस्तो को हम दिल से चाहतॆ है,
ना जाने क्यो उनसे मुलाक़ात नहीं होती।
Happy New Year My Dear Friend
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।
Happy New Year Mere Dost
दोस्ती का रिश्ता भाई के रिश्ते से भी बढ़कर होता है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दोस्त अगर मजाक भी उड़ाए तो बुरा नहीं लगता है। बल्कि जोर-जोर से ठहाके लगाकर हँसते है। जब कभी दुःखी या उदास होते है तो वही दोस्त साहस और उत्साह भर देते है। जिंदगी में अच्छा दौर चल रहा हो या बुरा दौर चल रहा हो। सबसे ज्यादा आनंद पुराने दोस्तों के मिलने पर ही आता है। दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे बनाने के लिए कोई वजह या कारण की जरूरत नहीं होती है। यह रिश्ता तो स्वत: ही बन जाता है।
आशा करता हूँ यह लेख Happy New Year Shayari Image Photo for Friends in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करें, आपके प्रश्नाें का उत्तर देने में हमें बेहद ही खुशी होगी।
इसे भी पढ़े :