Newsहिंदी लोक

Happy New Year 2023 WhatsApp Status | हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटस

Happy New Year 2023 WhatsApp Status | हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टेटस

Find here Happy New Year Status in Hindi 2023 Language for WhatsApp, Facebook, Instagram, Telegram. Best Happy Near Year Status collection for this 2023 Year, Happy New Year Status in Hindi With Imagesनया साल स्टेट्स will help you say Happy New Year on your Status wall.

नया साल आता है, नया साल जाता है। दोस्तों देखते हैं इस वर्ष का नया वर्ष हमारे लिए क्या लेकर आता है और पुराना वर्ष हमें क्या देकर जाता है। इसी सुखद आशा के साथ हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, Happy New Year Status. पोस्ट में आपकों नये साल के चुनिंदा और ताजे तरीन स्टेट्स मिल जाएंगे। जिसे भेजकर आप अपने मित्रों एवं परिवार के लोगों को नये साल की बधाइयां दे सकते हैं।

पोस्ट में अच्छे New Year Status With Images भी दिए गये है। आपकों यह बता दें कि हमने इसी पोस्ट में

Happy New Year 2023 WhatsApp Status

आर्टिकल का प्रकारशुभकामना संदेश
आर्टिकल का नामhappy new year 2023 whatsapp status
साल2023
कब मनाया जाएगा1 जनवरी को
कहां मनाया जाएगापूरी दुनिया में
क्यों बनाया जाएगानए साल आने के खुशी में

New Year Status in Hindi

ये फूल🌻 बाग़ बहारे तुम्हे मुबारक हो
गगन के चाँद💫 सितारे तुम्हे मुबारक हो
जंहा भर की दुआएं🙌 और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक🤝 हो
🥳Wish You A Happy New Year Dear🥳
आज 365 पेज वाली किताब का पहला, सादा पन्ना हैं,
इसे अच्छे से लिखना
Happy New Year
ना कार्ड💌 भेज रहा हूँ
ना कोई फूल💐 भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल ❤️से मैं आपको
न्यू ईयर  और 🤗नव वर्ष की
शुभकामनाएं😇 भेज रहा हूँ
🥳 Happy New Year Dear 🥳
यह न्यू ईयर  आपको 🙏भगवान के
करीब ला सकता🤗 है हो सकता है कि
आप उस प्यार को समझ 🥰पाएं जो उसने
आपके लिए औ🤩र बेहतर तरीके से किया हो
बेबी जीसस सदा आपके साथ🤝 रहे
🥳  न्यू ईयर  की शुभकामनाएं 🥳

दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो💓
जो सोये सोये से हैं अरमान अब भड़कने दो🥰
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल🤩
खिला दो फूल🌻 तमन्नाओ को महकने दो
🎈🎈HaPpY NeW YeaR 🎈🎈

ना होटल जायेंगे ना डिस्को जायेंगे,
भगवान MAHAKAAL के भक्त हैं,
उनके चरणों में नया साल मनायेंगे…
हर हर महादेव…
नया साल मुबारक हो…

New Year WhatsApp Status

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे.
गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है नया साल,
नई उम्मीदें सबके दिलों में जगा देता है नय साल,
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकमाए।
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
दुख का एक लम्हा भी,
किसी के पास ना आए,
खुदा करे कि नया साल,
सबको रास आए।
आपके बिना ये साल इतना आसान ना होता…
उम्मीद करते है इस नए साल में भी आप हमारा ऐसे ही साथ देंगे….
नया साल मुबारक हो।
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं..
Happy New Year 2023
शाखों पर सजाता नए पत्तों का शृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाए नववर्ष इस बार।
आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा और भगवान् दे,
आपको आसमान सारा….
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

2023 WhatsApp Status

ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना,
गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी से relationship को टूटने मत देना…
Happy New Year 2023
नया साल कि सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए,
यही दुआ करेंगे, नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो।
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाये देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2023
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
कि खुद को उनके लिए निसार कर दूँ,
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।

Happy New Year 2023 Wishes for WhatsApp

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला नया कल…
नववर्ष की हार्दिक शुभ
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
Happy New Year!
आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो
आप माँगो एक तारा और भगवान दे
आपको आसमान सारा
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
Happy New Year!
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया..
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया !
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग..
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया !
Happy New Year !!

हैप्पी न्यू ईयर 2023 व्हाट्सप्प स्टेटस

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया.|
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..|
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर
सुन पगली थारे सारी गम खुशियों की
बोछार में तोल दूंगा % अपनी पूरी रात थारे सामने खोल दूंगा ~
कोई मुझसे पहले ने कह दे |
इसलिए सोचा क्यों ना आज ही तुम्हे नए साल की मुबारक बोल दू ..||
आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा,
और भगवान् दे आपको आसमान सारा,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ…
सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से

Happy New Year Status in Hindi

इस रिश्ते को यूं ना यूं ही बनाए रखना🤗
दिल में यादों🤔 के चिरागों को जलाये रखना
बहुत प्यारा सफल रहा 2021 का👍
बस ऐसा ही साथ🤝 2023 में भी बनाए रखना
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳

दोस्तों से हर 🤝लम्हे में न्यू ईयर  है
दोस्ती की ये दुनिया🌍 दीवानी है
दोस्तों के👬 बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी 😇में बहार है
🥳Wish You A Happy New Year Dear🥳

सच्चे दिल❣️ से न्यू ईयर  मनाना
सबको ख़ुशी का हिस्सा🤗 बनाना
अपना पराया🙂 सब भुला कर
दिल से सब को गले🥰 लगायें
🥳आपको नया साल मुबारक हो 🥳

चुपके से आकर दिल❤️ में उतर जाता है
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है😊
बीता हुआ साल याद🤔 बनके रह जाता है
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है😌
कुछ यूं चला नया साल का जादु  बस सोते😴 जागते 2023 ही याद आता है
🎈🎈Advance HaPpY NeW YeaR 🎈🎈

ज़िन्दगी हो जाये सुहानी🥰 नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी🗣 नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो🥳
खुशियों की हो रवानी नए साल में😇
🥳 हैप्पी न्यू ईयर 🥳

I hope you like New Year Status in Hindi posts. This Happy New Year Status in Hindi will help you to share on this New Year 2023. I had backbreaking work to make this collection best and also New Year Status Images Best. You like this Indian blog, kindly share on group circle. Thanks.

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status