घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने का सबसे आसान तरीका
घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने का सबसे आसान तरीका । Easy Ways To Make Liquid Sindoor At Home
हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए सिंदूर का जान से भी अधिक कीमति होता है. कारण यह उनके दापत्य जीवन का प्रतिक होता है. हिंदू विवाहिता प्रतिदिन सिंदूर लगाती हैं. पूजा-पाठ, तीज-त्योहार में शामिल होने पर तो विवाहित हिंदू महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना बेहद ही अनिवार्य ही होता है. सिंदूर का उपयोग महिलाओं का सौंदर्य और आकर्षण भी बढ़ता है. सिंदूर लाल, नारंगी, और मरून रंगों में उपलब्ध होता है. यह ड्राई या लिक्विड फ़ॉर्म में मिलता है. लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल आसान होने के कारण आजकल की व्यस्त महिलाएं बहुत अधिक पसंद कर रही है.
बाजार में मिलने वाले ज़्यादातर सिंदूर में हानिकारक रसायन मौजूद होते हैं जिनके कारण आपके बाल झड़ सकते हैं, आपको संक्रमण हो सकता है और सिर दर्द की परेशानी बनी रह सकती है. घर पर प्राकृतिक सामग्रियों से सिंदूर बनाकर हर तरह की समस्या से बचा जा सकता है. इसे बनाने के तरीके के बारे में हम आपकाें लेख के जरिए बता रहे हैं.
पहला तरीका
Table of Contents
घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने कि लिए आपको नीचे बतायी गई सामग्रियों की ज़रूरत पड़ेगी।
- विटामिन ई कैप्सूल
- एलोवेरा जेल
- गुलाबजल
- ड्राई सिंदूर
- काँच की प्याली
विधि
सबसे पहले आप काँच की कटोरी में एक चम्मच ड्राई सिंदूर लें. अब इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं. इस पेस्ट में एक या दो विटामिन ई कैप्सूल भी मिलाएं. यदि आप इसे पतला बनाना चाहती हैं तो इसमें थोड़ा गुलाबजल मिलाकर इसे पतला कर लें. गुलाबजल की जगह पानी का भी उपयोग कर सकती है. अब इसमें काँच की किसी ख़ाली शीशी या कंटेनर में भरकर रख दें. होममेड लिक्विड सिंदूर तैयार है.
दूसरा तरीका
सामग्री
- चूना –1/4 चम्मच
- हल्दी – एक चम्मच
- गुलाब की पंखुड़ी –15-20
- गुलाबजल – आवश्यकतानुसार
- काँच की प्याली
विधि
सबसे पहले आप काँच के बाउल में सभी सामग्रियों को मिला लें और पेस्ट की तरह बना लें. ऐसा करने से लाल रंग लिक्विड सिंदूर रेडी हो जाएगा. सूखने के बाद इसका रंग संतरी भी हो सकता है. सूखने पर आवश्यकतानुसार गुलाबजल या पानी मिलाकर इसे पतला कर लें और काँच की बोतल या लिक्विड सिंदूर की ख़ाली बोतल में भरकर रख लें. जब भी ज़रूरत हो सिंदूर स्टिक के सहारे लगाएँ.
ध्यान रखने योग्य टिप्स
- लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए उपयोग किए गए विटामिन ई कैप्सूल, एलोवेरा जेल, ड्राई सिंदूर और गुलाबजल की एक्स्पाइरी डेट ज़रूर चेक कर लें.
- सिंदूर से किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट्स ना हों, इसके लिए ड्राई सिंदूर के रूप में हमेशा हर्बल सिंदूर को चुनें.
- बार-बार इस्तेमाल के कारण कई बार लिक्विड सिंदूर जल्दी सूखने लगता है. ऐसे में इसमें गुलाबजल, नारियल तेल, एलोवेरा जेल या पानी मिलाकर इसे दोबारा उपयोग के लायक़ बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़े :
सिंदूर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पति पर आ सकता है ये संकट
सिंदूर का पेड़ भी होता है ? यह सुन आपको आश्चर्य होगा
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
मांग में सिंदूर लगाने का फायदा। mang main sindoor lagane ka fayda