Newsबड़ी खबर

ब्रेकिंग न्यूज : इंदौर में बीच बाजार चले पत्थर, 6 घायल, मारपीट से इलाके में दहशत फैली

PROMOTED CONTENT

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के अति संवेदनशील इलाके जिंसी में शनिवार सुबह 10:30 बजे बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से जमकर ईंट और पत्थर चलने लगे. बाजार में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई. मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों से 6 लोगों के घायल होने की खबर हैं.

PROMOTED CONTENT

indore-news-stones-went-to-the-beach-market-in-indore-6-injured-panic-spread-in-the-area-due-to-assault
घटना के बाद मौके पर पहुंचा पुलिस बल

बीच बाजार में पथराव की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई, और मामले को काबू करने की कोशिश में है. बाजार में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई. दोनों तरफ के लोगों को पकड़कर मामले को शांत कराया. फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है.

indore-news-stones-went-to-the-beach-market-in-indore-6-injured-panic-spread-in-the-area-due-to-assault
इंदौर के जिंसी इलाके में पथराव के बाद पुलिस तैनात होने से यहां सन्नाटा पसर गया है।

किस बात को लेकर हुआ विवाद

जिंसी इलाके में रहने वाले जलालुद्दीन और उसके भतीजे कमरुद्दीन के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इसके कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मल्हारगंज पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया है.

PROMOTED CONTENT

indore-news-stones-went-to-the-beach-market-in-indore-6-injured-panic-spread-in-the-area-due-to-assault
ऑटो में कि गई तोड़ फोड़

पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को अभी थाने ले जाया गया है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया. पत्थरबाजी में कुछ गाड़ियों में भी नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़े :

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status