इनकम टैक्स पैन कार्ड नंबर कैसे जाने ऑनलाइन? pan card ka number kaise jane
क्या आपके दिमाग में भी इनकम टैक्स पैन कार्ड नंबर ऑनलाइन जानने की जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है. क्या आपका पैन कार्ड खो गया है और पुराना ही चूका है? यदी, हाँ तो इसे पोस्ट को पढ़े अगर आप दोबारा ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं. अब, आप तुरंत ऑनलाइन इनकम टैक्स के ऑफिसियल साइट से e-Pan निकाल सकते हैं आधार कार्ड नंबर के द्वारा. इसे जानने के लिए इंटरनेट पर कुल 3 साइट है जैसे इनकम टैक्स, NSDL और UTI जसिके द्वारा आप ऑनलाइन अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं घर बैठे. हम आपकों लेख के जरिए इनकम टैक्स पैन कार्ड नंबर कैसे जाने ऑनलाइन? pan card ka number kaise jane की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं.
इनकम टैक्स पैन कार्ड नंबर कैसे जाने ऑनलाइन?
- आधार कार्ड नंबर.
- आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर.
- कंप्यूटर/लैपटॉप.
- नेट पैक.
इनकम टैक्स पैन कार्ड ऑनलाइन जानने के लिए सबसे जरूरी है आधार कार्ड है. यदि आपका आधार नंबर खो गया है तो पहले UIDAI के साइट से e-Aadhar PDF Download कर लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऑनलाइन आधार कार्ड निकालने के लिए आधार कार्ड रजिस्टरड मोबाइल नंबर आपके पास होना अनिवार्य है. OTP वेरिफिकेशन के बाद ही ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसलिए बेहद जरूरी है कि, पहले पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है.
AADHAR CARD SE PAN CARD KAISE NIKALE ONLINE
- इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ: https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
- पैन कार्ड बैनर पर क्लीक करे.
- “Download PAN” बटन पर क्लीक करे.
- 12 अंक का आधार नंबर भरे.
- कैप्चा कोड टाइप करे.
- सब डिटेल्स भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लीक करे.
- अब, आपको एक नय वेब पेज पर ले जाया जायेगा.
- “Download PAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- ई-पैन पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड शुरू हो जायेगा.
- डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोले.
- अपना DOB इंटर करे पैन कार्ड को खोलने के लिए.
ध्यान रहे आप इनकम टैक्स के साइट से तभी अपना पैन डाउनलोड कर सकते है जब आपने अपना पैन कार्ड अप्लाई यही प्लेटफार्म से किया हो. यदि, आपने कोई प्लेटफार्म जैसे NSDL या UTI से अपना पैन कार्ड जेनेरेट किया है तो Income Tax के साइट से पैन कार्ड ऑनलाइन नहीं निकल सकेगा.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे या निकाले NSDL साइट से
- इस लिंक को ओपन करे: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
- अपना पैन कार्ड नंबर भरे.
- 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरे.
- डेट ऑफ़ बिर्थ दें.
- Terms & Conditions को टिक मार्क करे.
- ध्यान से कैप्चा कोड भरे.
- अंतिम में, “Submit” बटन पर क्लीक करे.
- 8 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करे.
- आपका फ़ोन नंबर पर ओटीपी जायेगा.
- सही ओटीपी भरने के बाद पैन डाउनलोड करे.
NSDL साइट पैन कार्ड निकालने के लिए आपका पैन NSDL के द्वारा इशू होना चाहिए. अन्य कंपनी के द्वारा बनाया हुवा पैन कार्ड यहाँ से डाउनलोड नहीं हो सकता.
UTI के साइट से E-PAN CARD डाउनलोड कैसे करे
- इस UTI साइट के लिंक पर जायँ: https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
- अपना पैन कार्ड नंबर टाइप करे.
- सही Date Of Birth (DOB) भरे.
- कैप्चा कोड टाइप करे.
- अंतिम में, Submit बटन पर क्लीक करे.
- OTP वेरिफिकेशन पूरा करे.
- ई-पैन कार्ड डाउनलोड करे.
यह ऑनलाइन ई-पैन डाउनलोड फैसिलिटी सिर्फ UTI उपभोक्ता के लिए हैं. यदि आपने अन्य प्लेटफार्म के द्वारा पैन बनवाया है तो तो उसी कंपनी के साइट से अपना पैन कार्ड निकाल लें.
पैन कार्ड और आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य आर्टिकल्स: