हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल में 24 एकादशी आती हैं किंतु अधिमास में इसकी संख्या 26 हो जाती हैं और अधिमास की एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है. अधिमास के शुक्ल पक्ष में यह एकादशी आती है.
पद्मिनी एकादशी असंख्य प्रकार के पुण्यों को लिए हुए है. इस व्रत को करने से इंसान सभी प्रकार के वैभव को प्राप्त कर बैकुंठ में निवास करता है. (padmini ekadashi vrat katha pooja vidhi)
पद्मिनी एकादशी व्रत विधि
पद्मिनी एकादशी व्रत को करने के लिए दशमी के दिन कांसे के बर्तन में भोजन ग्रहण करना चाहिए और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन ब्रम्हचर्य का पालन करते हुए भोग विलास की वस्तुओं का त्याग कर भूमि पर सोना चाहिए.
अलसुबह उठकर शौच इत्यादि से निपट कर 12 बार पानी से कुल्ला करके मुख शुद्ध करना चाहिए और प्रातःकाल ही स्नान आदि करना चाहिए. स्नान में तिल, मिट्टी, कुश व आंवले के चुर्ण भी शामिल करें. जिसके बाद सफेद वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु का पूजन-अर्चन करें और कथा का पाठ करें.
पद्मिनी एकादशी व्रत कथा
वर्षों पहले त्रेतायुग में कीर्तिवीर्य नामक राजा, जो कि हैहय वंश का था, महिस्मतीपूरी में राज्य किया करता था. उसकी 1000 पत्नियां थीं लेकिन किसी भी स्त्री से उसे पुत्र नहीं था जो कि उसके राज्य को संभाल सके. उन्होंने देवताओं से प्रार्थना की, पितरों से आशीर्वाद मांगा और अनेक वैद्यों को दिखाया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल सका.
जिसके बाद राजा ने कठोर तपस्या करने का निर्णय लिया. उसके साथ उसकी सबसे प्रिय पत्नी, इक्वाक्षु वंश के राजा हरिश्चंद्र की पुत्री रानी पद्मिनी, भी उसके साथ हो ली और दोनों पति-पत्नी राज पाट अपने मंत्रियों को सौंपकर गंधमादन पर्वत पर तपस्या के लिए चले गए.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
जब राजा को 10 हजार सालों तक कठोर तपस्या करने के बाद भी पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई, तब रानी पद्मिनी से अनुसूया जी ने कहा कि सभी महीनों में श्रेष्ठ अधिमास यानी कि मलमास होता है जो 32 मास के बाद आता है. यदि आप इस दिन व्रत करेंगी तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और भगवान आपसे प्रसन्न होंगे.
रानी ने बिल्कुल वैसा ही किया. वह निराहार रहकर व्रत करने लगीं और रात्रि जागरण किया. भगवान विष्णु ने प्रसन्न होकर उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति का आशीर्वाद दिया. फलस्वरूप कार्तवीर्य नामक पुत्र की प्राप्ति रानी पद्मिनी को हुई जो कि तीनों लोकों में सबसे बलवान था और जिसका कोई भी सानी न था.
जो भी रानी पद्मिनी की इस कथा का पाठ करता है और पद्मिनी एकादशी का व्रत करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और वह यश और कीर्ति को प्राप्त करता है.
इसे भी पढ़े :
- पापमोचनी एकादशी, जानें कथा, महत्व और व्रत पूजा विधि
- कब है आमलकी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त
- विजया एकादशी से मिलता है विजय का वरदान, जानिए मुहूर्त
- पुत्रदा एकादशी पूजा के बाद पढ़ें व्रत कथा
- षटतिला एकादशी, जानें तिथि, मुहूर्त और व्रत कथा
- देवउठनी एकादशी पर यह 20 उपाय करें, खुल जाएंगे भाग्य के बंद दरवाजें
- एकादशी व्रत की संपूर्ण विधि (Ekadashi Vart Vidhi )