NagdaNews

नागदा न्यूज : जिला स्तरीय कबड्डी में शेषशायी कालेज नागदा विजेता

PROMOTED CONTENT

नागदा न्यूज : जिला स्तरीय कबड्डी में शेषशायी कालेज नागदा विजेता ।  Nagda News: Seshasayee College Nagda winner in district level kabaddi

PROMOTED CONTENT

नागदा।  उच्च शिक्षा विभाग आयोजित द्वारा जिला स्तरीय महिला कब्डडी का आयोजन शेषशायी कालेज नागदा में किया गया। प्रतियोगिता में जिले की सात महाविद्यालय की टीमों ने भागीदारी की गई।  जिसमें शेषशायी कालेज ने विजय हासिल की।

प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11.00 बजे हुआ। अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी नागदा आशुतोष गोस्वामी, डॉ पी.बी. रेडडी व दिपक कुमार शर्मा रहे।

प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित खिलाड़ी।

सेमीफाईनल विजेता भारतीय महाविद्यालय को हराकर शासकीय महाविद्यालय बड़नगर ने फाईनल में अपनी जगह बनाई। अन्तिम मुकाबला शासकीय महाविद्यालय बड़नगर और शेषशायी कालेज के बीच हुआ।

PROMOTED CONTENT

शेषशायी कालेज नागदा विजेता रहा। समापन में भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड़ मौजूद रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। आभार धर्मेन्द्र गुप्ता के माना।

इसे भी पढ़े :

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status