NagdaNews

नागदा में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना घटी

PROMOTED CONTENT

नागदा में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना घटी । Nagda News: Chain snatching incident occurred in Nagda in broad daylight

PROMOTED CONTENT

नागदा। शहर में प्रकाश नगर में एक धार्मिक कार्यक्रम में चेन स्नेचिंग की घटना घटी। पुलिस ने महिला कि रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला चंदकला पति जोगेंद्र ठक्कर उम्र 60 वर्ष निवासी प्रकाश नगर गली नं 5 गुरुवार दोपहर को गली में ही एक एक धार्मिक कार्यक्रम में गई थी।

nagda-news-chain-snatching-incident-occurred-in-nagda-in-broad-daylight
नागदा में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना घटी

शाम को कार्यक्रम से लौटते वक्त एक महिला ने ठक्कर के गले में से चेन खिंच ली इस दौरान चेन के अंदर का पेंडल नीचे गिर गया। घटना के तुरंत बाद ही पीड़ित महिला को पता चल गया और पेंडल तो उसे मिल गया, लेकिन चेन नहीं मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेंक किए। also read nagda news : आईसीआईसीआई बैंक में हुई धोखाधड़ी में नागदा का एक प्रतिष्ठत व्यापारी शामिल

लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

 

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status