Mauna Panchami 2022: प्रतिवर्ष भगवान महादेव के बेहद ही प्रिय माह सावन में पड़ने वाली मौना पंचमी तिथि शिव साधकों के लिए बहुत अनुकूल मानी गई है. इस दिन व्रत की कुछ खास परंपराओं का निर्वहन करने के लिए विशेष बातों का ध्यान देना चाहिए. चलिए पोस्ट के जरिए जानें Mauna Panchami 2022 Mein Kab Hai | मौना पंचमी 2022 में कब हैं.
मुख्य बातें
- भगवान महादेव के साथ मौना पंचमी पर की जाती है नाग देव की पूजा, दोनों की कृपा से दूर हो जाती हैं जीवन की संपूर्ण बाधाएं.
- नवविवाहित जोड़े अवश्य करें मौना पंचमी का व्रत, इस व्रत के फल से वैवाहिक जीवन सदा सुखमय बना रहता है.
- मौना पंचनी पर शिवाभिषेक से भक्तों को होती है ज्ञान, सकारात्मकता और बुद्धि की प्राप्ति.
Mauna panchami 2022: मौना पंचमी का पर्व पूरे भारत वर्ष में आस्था और लोक विश्वास के साथ मनाया जाता है. हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मौना पंचमी तिथि शिवजी के भक्तों के लिए अत्यंत कल्याणकारी है. इसे नाग मरुस्थले भी कहा जाता हैं. जनश्रुतियों के अनुसार, मौना पंचमी पर लोग मौन व्रत रखते हैं और नाग देवता का पूजन करते हैं. यह दिन भगवान महाकाल के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है.
Mauna panchami 2022 Date, Mauna panchami 2022 kab hai, मौना पंचमी 2022 की तिथि, सावन 2022 की मौना पंचमी
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष मौना पंचमी 2 अगस्त 2022, मंगलवार को पड़ रही है. मौना पंचमी पर लोगों को कुछ परंपराओं को जरूर निभाना चाहिए. हिंदू धर्म ग्रंथों में वर्णित कथन के अनुसार, यह परंपराएं बहुत लाभदायक मानी गई हैं.
मौना पंचमी के नियम, Mauna Panchami Vrat Niiyam in hindi
1. मौना पंचमी पर रखें मौन व्रत
मौना पंचमी पर मौन व्रत रखना बहुत ही शुभ होता है. कहा जाता है कि मौन व्रत धारण करने से भक्तों की मानसिक शक्ति का विकास होता है तथा शारीरिक ऊर्जा बनी रहती है.
2. शिव शंभू और नाग देव की करें पूजा
मौना पंचमी की तिथि शिव भक्ति के लिए बहुत लाभदायक है. इस दिन भगवान महादेव और नाग देवता का पूजन करने से काल समेत हर प्रकार का भय दूर हो जाता है. इसके साथ भक्तों के जीवन मे आ रही तमाम परेशानी भी दूर हो जाती है.
3. नवविवाहित इस दिन रखें व्रत
नवविवाहितों को इस दिन व्रत रखना चाहिए तथा भगवान शिव और नाग देव की सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए. जो नवविवाहित जोड़े इस दिन व्रत रखते हैं उनका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होता है.
4. चबाएं आम, नींबू और अनार के पत्ते
इस दिन आम, नींबू और अनार के पत्तों को चबाना चाहिए. कहा जाता है कि इन पत्तों को चबाने से स्वास्थ्य बना रहता है. इसके साथ यह पत्ते शरीर में मौजूद हानिकारक जहर यानी विष को बाहर निकालते हैं.
5. करें पंचामृत से शिवाभिषेक
इस दिन भक्तों को पंचामृत से शिवाभिषेक करना चाहिए. यह उपाय करने से भगवान शिव भक्तों को ज्ञान, सकारात्मकता और बुद्धि प्रदान करते हैं. जो लोग पंचामृत से शिवाभिषेक नहीं कर सकते उन्हें जल से जरूर करना चाहिए.
इसे भी पढ़े :